एसिड हमलो से चिंतित जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया
राजेंद्र केसरवानी व दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट।
देश में महिलाओ पर एसिड हमलो के बढ़ते ग्राफ से चिंतित सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के सभी जिलाधिकारियों को इस मामले में सख्ती से निपटने के लिए कहा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने त्योहारो के मद्देनज़र सख्त रवैया अपनाते हुए शहर के उन सभी इलाको में छान बीन के आदेश दिए जहा किसी भी तरह का एसिड उपलब्ध हो सकता है।
आज इसी सन्दर्भ में ए सी एम् -2 सतीश चंद्र के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह अगुवाई में छावनी क्षेत्र स्थित सभी बैट्री की दुकानों व् तिलक जनरल स्टोर में एसिड बिक्री की चेकिंग का अभियान चलाया गया किन्तु किसी भी दूकान में घातक केमिकल की बिक्री करते नहीं पाया गया वही दूकानदारो को चेतावनी भी दी गई कि अगर किसी भी तरह का एसिड बेचते मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और सभी दुकानदारो को हिदायत दी गई की वो बिक्री किये हुए माल की इंट्री रजिस्टर में दर्ज़ कराये अगर दोबारा चेकिंग के दौरान रजिस्टर में इंट्री दर्ज़ नहीं मिली तो उन दुकानदारो के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी ।