अगस्त क्रांति पर्यावरण पखवारा,विधायक पुत्र विष्णु मिश्र ने लगाएं डेढ़ हजार पौधे
प्रदीप दुबे विक्की
औराई भदोही। सरकार की किसी योजना की शुरूआत के बाद उसकी गति के पहिये पर अगले दिन ही विराम लग जाता है, लेकिन ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र के पुत्र विष्णु मिश्र के अगस्त क्रांति पर्यावरण पखवारा के कारवां का रथ प्रतिदिन और तेज गति से गतिमान है। पर्यावरण पखवारे के तीसरे दिन विधायक पुत्र विष्णु उर्फ विशु मिश्र ने भाजपा के जिला महामंत्री रह चुके श्रीनिवास चतुर्वेदी और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ डेढ़ हजार पौधे लगाएं।
अगस्त क्रांति पर्यावरण पखवारे के तहत तीसरे दिन रविवार को ग्रामसभा केदारपुर, दानीपट्टी , गोपालपुर में लगभग 1500 पेड़ लगाए गये। इस दौरान विष्णु मिश्र ने कहा कि पर्रावरण संरक्षण के लिए इनकी देखभाल संतान की तरह करें। वृक्ष हैं तभी जीवन हैं। पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी को मिलकर मुख्यमंत्री के इस मिशन को हकीकत के धरातल पर पूरा करना है। इसी से क्षेत्र में खुशहाली आएगी। इस मौके पर लव दुबे, दिनेश कुमार शुक्ला, पिंटू दुबे , मंटू यादव, नागेन्द्र शुक्ला, प्रदीप दुबे, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।