छोड़िये थाने की मोह… तीन साल कम है क्या?
थाने/कार्यालयों में तीन साल से नियुक्त अराजपत्रित अधिकारियों-कर्मचारियों को सर्किल/ विधानसभा से दूर तैनाती दी गयी है। संभावना है कि जल्द ही थानाध्यक्षों के तबादले की सूची जारी होगी। पहली सूची के अनुसार हे.कां. रामाश्रय सिंह को सहतवार से पकड़ी, रामानंद राय को कोतवाली नगर से नगरा, दयानंद यादव को रसड़ा से कोतवाली नगर, भगवान यादव को कोतवाली नगर से रसड़ा,कां. पवन कुमार सिंह को रसड़ा से कोतवाली नगर, विनय यादव को रसड़ा से पुलिस लाइन, अरूण कुमार शुक्ल को रसड़ा पैरोकार से बांसडीहरोड पैरोकार, प्रवीण द्विवेदी को रसड़ा से पुलिस लाइन, शिवकुमार यादव को नगरा से नरही,योगेन्द्र चौबे को नगरा से कोतवाली नगर, शिवकुमार सिंह को नगरा से बांसडीहरोड, रमेश यादव को हल्दी, धनंजय सिंह को सहतवार से कोतवाली नगर, हरीश सिंह को नरही से बांसडीहरोड, छोटेलाल दूबे को नरही से उभांव, रामप्रसाद यादव को नरही से बैरिया, अजय यादव को नरही से बैरिया,जितेन्द्र कुमार पटेल को नरही से कोतवाली नगर, सुनील सिंह को नरही से कोतवाली नगर, चंदन तिवारी को नरही से बांसडीह, शाहिद कमाल को रेवती से भीमपुरा, श्यामधर यादव को बांसडीरोड से रसड़ा, अशोक कुमार पाल को भीमपुरा से रेवती, मनीष कुमार को भीमपुरा से खेजुरी, अश्वनी सिंह को भीमपुरा से बैरिया, लल्लन यादव को भीमपुरा से बांसडीह,उमेश यादव को बैरिया से नरही, योगेन्द्र सिंह को बैरिया से भीमपुरा, सुरेन्द्र यादव को बैरिया से भीमपुरा, मंजीत कुमार यादव को फेफना से पुलिस लाइन, कलवंत सिंह को फेफना से बांसडीहरोड, ओंकार सिंह मौर्य को फेफना से कोतवाली,कुर्बान अहमद को फेफना से रेवती, हरेन्द्र साहनी को फेफना से भीमपुरा, चन्द्रजीत यादव को कोतवाली से नगरा,कमरूद्दीन अंसारी को कोतवाली नगर से फेफना, अजय सिंह को कोतवाली नगर से रसड़ा, यागेश चन्द्र सिंह को कोतवाली नगर से सहतवार, संजय यादव को कोतवाली नगर से फेफना,अशोक कुमार सरोज को कोतवाली से पुलिस लाइन,ओमप्रकाश को कोतवाली से पुलिस लाइन, अरविन्द यादव को उभांव से कोतवाली नगर, पुष्पेन्द्र कुमार को उभांव से चितबड़ागांव, महेन्द्र राम को उभांव से रेवती, सतीश चन्द्र यादव को उभांव से गड़वार, राकेश सरोज को उद्भास से गड़वार, अशोक सरोज को उभांव से बांसडीहरोड, समरेन्द्र तिवारी को उभांव से नरही, सुरेश विश्वकर्मा को गड़वार से मनियर, ओमप्रकाश को गड़वार से उभांव, लालबिहारी यादव को गड़वार से उभांव, पदमाकर दूबे को मनियर से उभांव,उदयभान यादव को हल्दी से नगरा, जयप्रकाश यादव को हल्दी से नगरा, सीमा यादव को महिला थाना से मस प्रकोष्ठ स्थानांतरित किया गया है।