शाम होते ही बारिश से चकवा मेले का मजा हुआ किरकिरा
प्रदीप दुबे
ज्ञांनपुर, भदोही। प्राचीन एवं पौराणिक स्थल चकवा महावीर मंदिर पर सावन माह के अंतिम मंगलवार (बुढ़वा मंगल) पर देर शाम हुई तेज बारिश ने मेले में खलल डालने का प्रयास किया। जिसके चलते मेले में कुछ देर के लिए उहापोह की स्थिति बन गई। हालांकि बरसात की वजह से शाम होते होते मेले का मजा कुछ किरकिरा जरूर हो गया। बावजूद उसके लोगों ने पानी में ही भीग कर भगवान पवनसुत हनुमान का दर्शन पूजन किया।
प्रत्येक वर्ष सावन के पांचवे मंगलवार को यह मेला लगता है। आज मंगलवार को समूचा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं व मेलार्थियों से गुलजार रहा, लेकिन शाम 4:00 बजे के बाद अचानक छाए बादलों के बीच तेज बरसात शुरू हो गई। इसके बावजूद भी पवनसुत हनुमान के दर्शन पूजन करने वाले भक्तों को बरसात भी नहीं रोक पाई। लेकिन बारिश के चलते मेलार्थियों के मची उहापोह से मेला स्थल पर दूरदराज से आए ब्रेक डांस, मौत का कुआ, आसमानी झूला, जादू का खेल आदि आइटम प्रस्तुत करने वालों को नुकसान उठाना पड़ा।