धूमधाम से मनाया गया महावीरी झंडा पूजनोत्सव समारोह

अन्जनी राय/संजय ठाकुर
बलिया : बेल्थरारोड नगर में आज सुबह से भीषण बारिश व विपरीत मौसम के बीच भक्ति की शक्ति दिखी। हाथी-घोड़ा व ऊंट संग नगर में भगवान हनुमान की भव्य व आकर्षक झांकी निकली और बोले प्यारे जय बजरंगी के उद्घोष के साथ हजारों लोग शामिल हुए। जिसमें हर आम व खास चेहरे शामिल रहे। दर्जनों भगवा पताका संग महावीरी झंडा जुलूस नगर में मानस मंदिर व यूनाइटेड क्लब के बैनर तले दो स्थानों से अलग-अलग निकाला गया और नगर में भ्रमण करते हुए एक विशाल जुलूस में तब्दील हो गया। मानस मंदिर पूजा समिति के तहत निकले भव्य जुलूस को समिति अध्यक्ष भोला जायसवाल की मौजूदगी में बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, ब्लाक प्रमुख विनय अंचल ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आनंद यादव, पंडीत राम, मोहन वर्मा, शशिकांत यादव, रवि जायसवाल, मनोज कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। इसके पूर्व मानस मंदिर पर नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रामभक्त हनुमान का विधिवत पूजन अर्चन हुआ। जुलूस के आगे बढ़ते ही यूनाईटेड क्लब पूजा समिति का भी जुलूस निकल पड़ा। भगवान बजरंगी के विशाल प्रतिमा की भव्य झांकी व जुलूस को यहां पूजा समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मधुलाला की मौजूदगी में बिल्थरारोड विधायक गोरख पासवान, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, नगर चेयरमैन दिनेश गुप्ता व सीयर ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस में सिकंदरपुर, देवरिया व अन्य क्षेत्र के खिलाड़ियों ने लाठी-डंडा, तलवार, भाला, फरसा आदि पारम्परिक शस्त्रों के साथ युवा खिलाड़ियों ने शौर्य का दर्शन किया और पारंपरिक शस्त्रों से अनेक आकर्षक करतब दिखाएं। भाजपा नेता प्रवीण प्रकाश सिंह ने करीब 150 कार्यकर्ताओं व खिलाड़ियों को भगवा गमछा प्रदान किया। नगर में निकले भगवान श्रीराम भक्त हनुमान के विभिन्न रूपों की विशाल प्रतिमा की शोभायात्रा एवं अनेक झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर-नारियों ने भी भागीदारी की। जुलूस में डंपी सिंह, अजय यादव, सपा नेता रुद्र प्रताप यादव, मंटू जायसवाल, टिंकू जायसवाल, अमरजीत यादव, गुड्डू यादव, कृष्णा प्रधान, गोरख जायसवाल, मृत्युंजय गुप्ता, रिकू जायसवाल, पिक्की वर्मा, मिंटू गुप्ता, बजरंगी मद्धेशिया, अतुल मद्धेशिया समेत बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल रहे। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन को खूब मशक्कत करनी पड़ी। जुलूस रेलवे चौराहा से मुख्य मार्ग पुलिस चौकी, अस्पताल रोड, तीनमुहानी एवं रोडवेज मधुबन मार्ग, टाउनएरिया गली व श्यामसुंदरी विद्यालय के रास्ते मोहन मार्केट होते हुये बिचला पोखरा पहुंची। देर शाम महावीरी झंडा जुलूस के सकुशल संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
क्षेत्र की ऐतिहासिक महावीरी झंडा पूजनोत्सव का जुलूस में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन द्वारा नगर में जगह-जगह बैरिकेडिंग भी कराया गया था। एसडीएम अरविंद राय, सीओ श्रीराम की मौजूदगी में जुलूस में सुरक्षा हेतु दो मजिस्टेट, विभिन्न थानों के दस एसओ, बीस हेड कांस्टेबल, 150 सिपाही, एक कंपनी पीएसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात रही।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *