मऊ -पुलिस लाइन में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस समारोह
संजय ठाकुर
मऊ – स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन में ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता एवं बालिका सुरक्षा हेतु बालकों/पिताओं की जिम्मेदारी की शपथ दिलायी गयी। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस लाईन परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण कर शपथ दिलायी गयी। इसके अतिरिक्त सर्किल के थानों में क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा एवं सभी थानों/चौकियों पर सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।तथा उपस्थित कर्मचारीगणों को शपथ दिलायी गयी व वृक्षारोपण किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त 2019 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा नामित मुख्य आरक्षी नारायण कान्त सरोज पुलिस लाईन मऊ को, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनके पुलिस विभाग में 32 वर्ष 09 माह सेवाकाल के दौरान किये गये सराहनीय सेवाओं के दौरान 112 नकद पुरस्कार एवं 42 उत्तम प्रविष्टियां अर्जित करने को लेकर उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह एवं नगद रुपया 10,000/ से सम्मानित किया गया है।
इस दौरान यूपी 100 के पीआरबी यूपी 32 डीजी 2253 (कोतवाली नगर) के पुलिसकर्मियों क्रमशः मु0आ0 रणविजय चौहान, मु0आ0 रतन राम सरोज, आरक्षी रणविजय सिंह, आ0 अजब नरायण सिंह, आ0 त्रिभुवन सिंह, आ0 प्रसून कुमार राय, हो0गा0 नवीन पाण्डेय एवं पीआरवी यूपी 32 डीजी 3938 (दक्षिणटोला) में नियुक्त आ0 भूपेश कुमार यादव, आ0 मुस्तकीम अली, आ0 आरक्षी राहुल यादव, हो0गा0 बृजेश यादव, हो0गा0 सुरेन्द्र यादव, हो0गा0 दिनेश यादव को सराहनीय कार्यों के दृष्टिगत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन से लेकर स्पोर्ट स्टेडियम तक बालकों की क्रासकंट्री रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।