यौन उत्पीडन मामले में मेजर जनरल बर्खास्त, नही मिलेगी पेंशन
करिश्मा अग्रवाल
नई दिल्ली: असम राइफल्स में सेवारत एक मेजर जनरल को यौन उत्पीड़न के मामले में बिना पेंशन के बर्खास्त कर दिया गया है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कोर्ट मार्शल की कार्यवाही की पुष्टि की। सेना प्रमुख ने जुलाई में ही इस बाबत आदेश दे दिए थे। सेना के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने यौन उत्पीड़न के मामले में मेजर जनरल के कोर्ट मार्शल की कार्यवाही की पुष्टि किया है। सेना प्रमुख के फैसले से लेफ्टिनेंट जनरल एमजेएस कहलोन ने आज अंबाला में मेजर जनरल को अवगत कराया।
बता दें कि कथित यौन उत्पीड़न की घटना 2016 के अंत में उस समय हुई थी जब आरोपी मेजर जनरल की सेना की पश्चिमी कमान के तहत चंडीमंदिर में तैनाती थी। रिपोर्ट के अनुसार, मेजर जनरल ने कैप्टन रैंक की महिला अधिकारी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया था।