कलेक्ट्रेट में हुई शांति समिति की बैठक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद
संजय कुमार
मऊ : आज दिनांक 05/09/2016 को जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा की अध्यक्षता में आगामी इदुल जुहा (बकरीद) के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तरीय पीस कमेटी की मिटिंग जिला कलेक्ट्रेट सभागार हाल में किया गया। इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी एवं जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मऊ एसपी शिव हरी मीणा ने तैयारियों को लेकर निम्नलिखित बातें कही
- मऊ में तैवहार पर पर्याप्त मात्रा मे मिल गये हैं
- सभी थानों पर अतरिक्त फ़ोर्स रहेगी
- नमाज़ स्थल 227 पर मऊ नगर में नमाज़ पढ़ी जानी हैं ।सभी स्थान पर फ़ोर्स होंगे तौनात
- सभी धार्मिक स्थल पर महिला पुलिस सादे वर्दी में लगगे ।
- छत पर फ़ोर्स लगेंगे । दूरबीन से भी होगा वाच
- जो गलत करेगा उस पर होगी शक्त कार्यवाही
- कुछ लोग अपने हित में मऊ शहर का माहौल खराब करने पर लगे हैं पर हमारी ऐसे लोगों पर दृष्टि हैं ।माहौल खराब करने वालों पर होगी कारवाही ।
मऊ डीएम निखिल चन्द्र शुक्ला ने जिले का विकास करने के लिए निम्न बातों को रखा और पुलिस के सराहनीय कार्य को सराहा
- इस जनपद में काफी शौभाग्य मानता हूँ
- पहली बार पुलिस की बढ़ाई सुना रहा हूँ ।ये कप्तान बधाई के पात्र हैं ।
- जिला पूर्ति की काफी शिकायत मिल रही हैं ।मैं ठीक कर दूँगा ।
- बिजली समस्या हल होगी ।
- चार दिन त्यौहार पर नहीं कटेगी बिजली ।
- मऊ शहर में त्यौहार पर हर दम रहेगी सफाई ।
- मऊ के प्रेस के लोग बहुत अच्छे हैं ।
- सभी लोगों का सहयोग चाहिए ।
- मऊ शहर में अमन चैन बना रहने देगें ।