एफएमडीसीपी टीकाकरण के लिये बलिया में बनीं 45 टीम
अखिलेश सैनी
बलिया। एफएमडीसीपी टीकाकरण का 19वां चरण 15सितम्बर से प्रारंभ होगा। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र प्रताप सिंह समेत सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए कुल 45 टीकाकरण टीम का गठन किया गया है।
बताया कि साल में दो बार लगने वाले यह टीका पुर्णत: मुफ्त है। चार माह से कम आयु के बच्चे तथा आठ माह से अधिक आयु के गर्भित पशुओं को छोड़कर समस्त पशुओें का टीकाकरण किया जाता है। बताया कि एफएमडी एक विषाणु जनित रोग है। इसके संक्रमण से ग्रसित पशुओं की उत्पादकता न सिर्फ कमजोर हो जाती है, बल्कि गर्भित पशुओं के गर्भपात होने की भी संभावना होती है।