लखीमपुर खीरी के समाचार फारुख हुसैन के साथ

सेवा समिति के द्वारा मनाया जा रहा राम जानकी मंदिर में गणेश उत्सव, धूम धाम से की गणेश प्रतिमा की स्थापना
पलिया कलाँ (खीरी) पलिया के राम जानकी मन्दिर(ठाकुरद्वारा) में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में पुजारी बलराम शास्त्री जी ने विधिविधान से देवताओं का आवाहन कर बहुत ही धूमधाम से राम जानकी मंदिर में गणेश मूर्ति की स्थापना की गयी। व्रन्दावन धाम से पधारे  दीपक शास्त्री  के द्वारा  श्री मद भागवत प्रारम्भ की गयी जिसमे उन्होंने श्री मद भागवत कक्षा का महत्व को बताते हुए कहा कि इसके सुनने मात्र से प्राणियों का कल्याण हो जाता है जो स्वर्ग लोक में देवताओ को दुर्लभ है   इसके साथ साथ उन्होंने गणेश भक्तो को श्री मदभगवत गीता से ज्ञान की बहुत सी बातें बताई। जिसमे समित के पदाधिकारी गौरव गुप्ता, रामु वर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, ऋषिमंगल महाजन, शेरा वर्मा, राकेश गुप्ता(पप्पू), सब्बू बाथम, राजेश गुप्ता, बिना गुप्ता, मौला अली, ताराचंद गुप्ता, प्रिया गुप्ता, सुमन वर्मा, सुधा गुप्ता, मन्जू वर्मा, गोपाली बाथम आदि बहुत से भक्त जन  उपस्थिति  रहे।

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

पलिया कलां (खीरी) =शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के बहुत से विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया जिससे छात्र // छात्राओं ने अपने अपने शिक्षकों को गिफ्ट भेंट किये और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।पलिया के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कालेज एडमांटन पब्लिक  स्कूल में रगांरग कार्य क्रम भी हुए ।इसके साथ साथ  इस अवसर उत्कृष्ट शिक्षक  सम्मान समारोह पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय लखीमपुर खीरी के द्वारा उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनके छात्रों ने जनपद पर आयोजित  (प्रयास परिक्षा) में पहला स्थान प्राप्त किया था ।जिसमें  प्राथमिक विद्यालय परसिया,पचपेड़ा ,बेला खुर्द और प्राथमिक विद्यालय मड़वा पश्चिम के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया  गया ।

विधानसभा मोहम्मदी बूथ स्तर के सदस्यों का हुआ विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन
लखीमपुर (खीरी)=मोहम्मदी //   जिला समाजवादी पार्टी ने मोहम्मदी के जिला पंचायत  डाक बगले में विधानसभा मोहम्मदी बूथ स्तर के सदस्यों का विशाल कार्य करता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन मे सभी बूथो से बडी तादाद मे पार्टी कार्य कर्ता शामिल हुऐ ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह  यादव आयोजक राज्य मंत्री व प्रत्याशी हाजी आर ,ए ,उस्मानी रहे ।  मुख्य अतिथि विजय सिह यादव ,ने कहा कि सपा आगामी विधानसभा के चुनाव के लिए बूथ लेवल पर तैयारियों की समीक्षा कर रही है। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता हो, इस पर संगठन का जोर रहेगा। बूथ स्तर पर पार्टी की नीतियों का प्रचार व प्रसार के लिए बूथ कार्यकर्ता का सक्रिय होना सबसे जरूरी बात है। अगर हम बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों को ढंग से समझा पाने में सफल रहे तो निश्चित रूप से सपा दो तिहाई बहुमत से वापसी करेगी। राज्य मंत्री व प्रत्याशी हाजी आर ,ए ,उसमानी ने कहा कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता अखिलेश यादव को पुन: मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं। इसी संकल्प को लेकर वो विधानसभा चुनाव में उतरेगा। समाजवादी पार्टी के लिए बूथ पर तैनात कार्यकर्ता ही सबसे महत्वपूर्ण है। आज जिस तरीके से परतयक बूथ से भारी तादाद मे कार्य करताओ ने सममेलन मे आकर इस बिशाल सम्मेलन को सफल बनाने मे अपनी भूमिका निभाई है सभी बधाई के पात्र है ,उन्होंने कहा कि मोहम्मदी को जिला बनाने की माँग मैने मुख्यमंत्री से माँग रख दी है मै चाहता हू कि मोहम्मदी का चौमुखी बिकास हो ,जिसमे आप सब की मेहनत काम आऐगी ,जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि उप्र में सभी विपक्षी पार्टियों के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। जनता को अच्छे दिन लाने का सपना दिखाकर केंद्र की सत्ता में आई भाजपा जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। पिछले दो सालों के दौरान सभी खाद्य सामग्री के मूल्य बेतहाशा बढ़ चुके हैं। बसपा अंतर्कलह का शिकार है और कांग्रेस भूली बात हो चुकी है।सम्मेलन की अध्यक्षता बिधान सभा अध्यक्ष रामसकैलाल यादव तथा सफल संचालन मीडिया प्रभारी मो ,अब्बास नकवी ने किया ।
सम्मेलन में जिलापंचायत अध्यक्ष बंशीधर राज, विधायक गोला, विनय तिवारी, विधायक निघासन कृण्ण गोपाल पटेल, विधायक श्रीनगर रामसरन, विधायक राज्यमंत्री डॉ.आरए उस्मानी, धौरहरा प्रभारी पूर्वमंत्री यशपाल चौधरी, सुनील लाला विधायक कस्ता, पलिया प्रभारी अनीता यादव, महामंत्री मो.कय्यूम खा, नगर अध्यक्ष सगीर आलम सिददीकी ,मुन्ना यादव, गौरव पाठक,  आकाश लाला, अनीस अली ,मुनववर अली ,दिलीप यादव ,अनुभव यादव ,तौफीक खा ,पंकज यादव ,करनैल सिह ,शाजिया कैश ,सुरेश गुप्ता ,योगेश श्रीवास्तव ,डा ,अबदुल हमीद ,जुलफी भाई ,अशपाक मनसूरी ,सिकंदर ,लछमण गुप्ता ,करन यादव ,उमेश श्रीवास्तव ,मो ,अकरम ,मो ,आफताव ,मो ,हनीफ ,वकी उलला ,जावेद खा ,जमीर अहमद, साबिर (प्रधान)गारबपुर,संतोष दीछित ,प्रदीप यादव , समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी व बूथ स्तर के सदस्य व प्रभारी मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *