पानी प्रदूषित होने से तालाब में मरीं हजारों मछलियां
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञांनपुर, भदोही। कोतवाली क्षेत्र के तेजीपुर गांव स्थित पट्टे के तालाब में हजारों मछलियां मर गई। आशंका है कि तालाब के आसपास किनारे फैली गंदगी यों के अलावा ग्रामीणों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी तालाब में जाने से जल प्रदूषित होने के चलते मछलियां मरी हैं। मरने के बाद बहुत सी मछलियां कीचड़ में दब गई , जबकि काफी मछलियां पानी में उतराने लगी। जिसके चलते गांव के लोगों को काफी बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजी पुर गांव स्थित पट्टे के तालाब में लघु उद्योग के लिए तेजी पुर ग्राम निवासी सेवालाल उर्फ झुलई को ठेका दिया गया था। ठेकेदार की ओर से भी बड़े पैमाने पर मछलियां पालन किया गया था। लेकिन बीते 2 दिनों से लगातार हजारों मछलियां मर गई हैं ठेकेदार ने आनन-फानन में पानी में जाल डालकर काफी मरी हुई मछलियां बाहर निकलवा दी है। मछलियों के मरने के कारण से तेजी पुर ग्राम वासी बदबू से परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि तालाब का पानी तत्काल बह़ाया जाय ताकि बीमारियां फैलने से रोका जा सके।