निघासन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, आवास में उगाही की हुई शिकायत
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ मंगलवार को निघासन में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम शैलेंद्र सिंह ने लोगों की दिक्कतें जानीं। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उन पर मातहत अफसरों को निर्देश दिए। इस दौरान धर्मापुर गांव के लोगों की आवास में उगाही की शिकायत पर नाराज हुए डीएम ने बीडीओ से जांच कर आख्या देने को कहा है।
संपूर्ण समाधान दिवस में 94 शिकायतें आईं जिनमें से राजस्व और शिक्षा विभाग की चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। जिसमें शिक्षा और राजस्व विभाग की चार शिकायतों का निस्तरण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के सामने पहुंचे गोविंदपुर फार्म निवासी बूटा सिंह ने इलाहाबाद बैंक के एक कर्मचारी पर कर्ज के नाम पर उगाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
धर्मापुर गांव के रेशम सिंह, हरीश सिंह आदि ने ग्राम प्रधान पर आवास के नाम पर धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। इस पर नाराज हुए डीएम ने बीडीओ आलोक वर्मा से जांच करके रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी। सरपतहा गांव के विक्रम ने खलिहान की भूमि पर कब्जा करने, भिडोरी की मुन्नीदेवी ने बेनीपुरवा के एक व्यक्ति पर पैमाइश कराने के नाम पर चालीस हजार रुपए हड़प लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी।
इस दौरान पेश हुई 94 शिकायतों में राजस्व की 36, पुलिस 29, विकास और बिजली विभाग की नौ-नौ, शिक्षा, बाल विकास, जिला पंचायत राज अधिकारी की दो दो तथा नगर पंचायत सिंगाही, पूर्ति, कृषि, स्वास्थ्य विभाग और बैंक की एक-एक शिकायत आई।सीडीओ, सीओ समेत एसडीएम, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों के अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।