बहराइच- की खबरे नूर आलम वारसी के साथ।।
कजरी तीज पर शान्ति व्यवस्था के लिए नामित किये गये अधिकारी
बहराइच : कजरी तीज त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अभय द्वारा स्थलवार अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जो अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद रह कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह मो.न. 9454416037 मरी माता मन्दिर, सरयू तट से सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए कांवरियों के दल के साथ-साथ रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर नियन्त्रण रखेंगे। इसी प्रकार प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार गौड़ मो.नं. 7071015977, तहसीलदार डीके श्रीवास्तव मो.न. 9454416038 व तहसीलदार नारायण सिंह मो.न. 9454701398 को सिद्धनाथ मन्दिर परिसर, मन्दिर के आस-पास तथा मन्दिर की ओर आने वाले प्रवेश तथा बाहर जाने वाले मार्गो पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियन्त्रित रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी करेंगे। इन अधिकारियों को प्रातः 04:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक सिद्धनाथ मन्दिर में उपस्थित रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये हैं।
सहायक चकबन्दी अधिकारी शरद कुमार सिंह मो.न. 9794354096 व मिथिलापति शुक्ला मो.न. 9839431252 को मरी माता मन्दिर, सरयू तट से लेकर किसान डिग्री कालेज तिराहा एवं पानी टंकी चैराहा से अस्पताल चैराहा व गुरूनानक चैक तक, सहायक चकबन्दी अधिकारी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव मो.न. 7379885153 व अविनाश पाण्डेय मो.न. 9415185831 को अस्पताल चैराहा गुरूनानक चैक से डिगिहा तिराहा, अग्रसेन तिराहा, छावनी चैराहा होते हुए सिद्धनाथ मन्दिर तक तथा सहा.चक. अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद मो.न. 9453279936 व अनिल कुमार श्रीवास्तव मो.न. 9453386537 को किसान डिग्री कालेज से लेकर रोडवेज़ बस स्टेशन, पीपल तिराहा होते हुए घंटाघर चैक से सिद्धनाथ मन्दिर तक निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था को नियन्त्रित रखेंगे। इन सभी अधिकारियों को 04 सितम्बर 2016 को प्रातः 04ः00 बजे से जलाभिषेक कार्यक्रम समाप्ति होने तक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये हैं कि अपनी-अपनी तहसील क्षेत्रान्तर्गत शिव मन्दिरों, ऐसे स्थानों जहा जहा जलाभिषेक के निमित्त भीड़-भाड़ लगती हो वहा पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों की तैनाती करते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। इसी प्रकार जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था के निमित्त पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहे।
गणेश चतुर्थ पूजा के अवसर पर चुस्त-दुरूस्त रहेगी कानून व्यवस्था !
बहराइच : श्री गणेश चतुर्थ पूजा के अवसर पर 05 से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनज़र जिला मजिस्ट्रेट अभय ने पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा को निर्देश दिया है कि जहा-जहा पर परम्परागत रूप से गणेश प्रतिमाएं स्थापित हो रही हैं वहाॅ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करायी जाये। श्री गणेश प्रतिमा स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर से अधीनस्थ अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दें।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री गणेश चतुर्थ पूजा के अवसर पर सम्पूर्ण जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट, नगर क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसील क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेटों को ओवर आल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। ओवर आल प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि श्री गणेश चतुर्थ पूजा के निमित्त प्रत्येक दिन आयोजित होने वाली पूजा, आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों इत्यादि के अवसर पर भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के प्रति पूरी तरह से जागरूक रहेंगे तथा आवश्यकतानुसार अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी भी अपने स्तर से लगायेंगे।
मुख्य राजस्व अधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि नगर क्षेत्र में स्थापित होने वाले श्री गणेश प्रतिमा स्थलों पर प्रत्येक दिन पूजा-अर्चना, आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अवसर पर भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के प्रति पूरी तरह से जागरूक रहेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी यहीं जिम्मेदारी समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को सौंपी गयी है। समस्त बीडीओ ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के प्रति पूरी तरह से जागरूक रहेंगे।
लोक परिशान्ति के मद्देनज़र तहसील सदर में धारा-144 लागू !
बहराइच : आसन्न त्यौहारों तथा आये दिन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा धरना/प्रदर्शन आदि आयोजनों के मद्देनज़र तहसील बहराइच सदर के समस्त सीमा क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति तथा लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से उप जिला मजिस्ट्रेट नागेन्द्र कुमार द्वारा दं.प्र.संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।
उप जिला मजिस्ट्रेट बहराइच सदर द्वारा जारी आदेश के समस्त 16 प्रस्तर 03 सितम्बर से 01 नवम्बर 2016 तक तहसील सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले तथा तहसील की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर प्रभावी रहेगा। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश को विशेष परिस्थितियों में संशोधित, परिवर्तित अथवा समाप्त किया जा सकता है।
रविवार को खुले रहेंगे बिलिंग काउन्टर !
बहराइच : अधि. अभि. विद्युत आरिफ अहमद ने बताया कि 04 सितम्बर (रविवार) को बहराइच एवं नानपारा नगर के आनलाइन बिलिंग काउन्टर खुले रहेंगे।
श्री अहमद ने बताया कि बहराइच नगर में अधि.अभि खण्ड कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय द्वितीय बहराइच, अस्पताल चैराहा, दरगाह और घण्टाघर के आनलाइन बिलिंग काउन्टर तथा नानपारा टाउन के उपखण्ड कार्यालय नानपारा स्थित बिलिंग काउन्टर नित्य के भाति प्रातः 08:00 बजें से सायं 05:00 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने विद्युत बिलों का भुगतान आनलाइन बिलिंग काउन्टरों पर कर सकते हैं।
बिजली फाल्ट की तत्काल मरम्मत के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये गये सुविधा केन्द्र .
बहराइच : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत दोषों का तत्काल निस्तारण कराये जाने के मद्देनज़र शासन के निर्देश पर प्रत्येक ब्लाक मुख्यालयों पर स्थित 33/11 केवी सब-स्टेशनों विभिन्न संसाधनों से सुसज्जित विद्युत सुविधा केन्द्र की स्थापना की गयी है। प्रत्येक सुविधा केन्द्र पर एक-एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ-साथ 04 सदस्यीय एक अतिरिक्त गैंग की व्यवस्था की गयी है जो प्राप्त हुई शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराकर आमजन को बाधारहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेगा।
वर्तमान व्यवस्था के अनुसार अनुरक्षण कार्य के लिए ज़रूरी सामग्री जिला मुख्यालय स्थित भण्डार केन्द्रों से निर्गत होने तथा निर्गमन से लेकर साइट तक प्रयोग में लाये जाने के बीच कई प्रक्रियागत बाधाएं आने से यह पाया गया कि इससे शिकायतों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब हो जाता है। अनुरक्षण सामग्री की उपलब्धता से मरम्मत कार्य बाधित न हो इसके लिए व्यवस्था दी गयी है कि उपभोक्ता केन्द्रों पर ही तमाम संसाधन उपलब्ध करा दिये जाएं ताकि क्रास आर्म, टूटे तार, क्षतिग्रस्त एवं टेढ़े खम्भों, मीटर तथा ट्रांसफार्मर इत्यादि बदलने का कार्य तत्काल किया जा सके।
अधि.अभि. विद्युत आरिफ अहमद ने बताया कि विद्युत सुविधा केन्द्रों को प्रभावी एवं उपयोगी बनाये जाने के उद्देश्य से विद्युत के नये कनेक्शन देने के लिए पंजीकरण का कार्य भी किया जायेगा। सुविधा केन्द्र पर प्रातः 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक 01 व्यक्ति मोबाइल फोन के साथ उपलब्ध रहेगा तथा लोगों की शिकायतों को मोबाइल नम्बर के साथ पंजिका में दर्ज करेगा। प्रत्येक सुविधा केन्द्र पर ज़रूरी फर्नीचर, सीढ़ी, सेफ्टी बेल्ट, टार्च, प्लास, दस्ताने, सुरक्षा किट, रेनकोट, छाता, लांगबूट इत्यादि आवश्यक स्टूमेन्ट उपलब्ध रहेंगे। सुविधा केन्द्र से सम्बन्धित साईन बोर्ड पर उप खण्ड अधिकारी, अवर अभि. व अन्य स्टाफ का नम्बर दर्ज रहेगा।
अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि प्रत्येक सुविधा केन्द्र पर 10 अदद पीसीसी पोल, 20 अदद 11 केवी पिन इन्सुलेटर विद पिन, 10 अदद 11 केवी डिस्क इन्सुलेटर विद फिटिंग, एसीएसआर वीज़ल कन्डक्टर 02 कि.मी. तथा रैकून/डाग कन्डक्टर 01 कि.मी., 10 नग वी टाइप क्रास आर्म, 25 नग एलटी इन्सुलेटर, एबी केबिल साइज़ 3 गुणा 95-200 मीटर, 3 गुणा 50-200 मीटर, 1 गुणा 25.200 मीटर, 05 अदद बुशिंग राड विद सील्ड एण्ड पैकिंग 400/250 के लिए, लेग साइज 400/240/200 मि.मी., विभिन्न साइज़ फ्यूज़ वायर, 10 अदद 33 केवी पिन इन्सुलेटर विद पिन, 10 अदद 33 केवी डिस्ट इन्सुलेटर विद फिटिंग तथा 33/11 केवी क आउट डोर/इन डोर/स्ट्रेट-थ्रू केबिल बाक्स विभिन्न साइज़ के उपलब्ध रहेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल फाल्ट को ठीक किया जा सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित विद्युत सुविधा केन्द्रों के मोबाइल नम्बर जारी !
बहराइच : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये गये उपभोक्ता सुविधा केन्द्रों के प्रभारियों व अन्य विभागीय अधिकारियों के मोबाइल नम्बरो की जानकारी देते हुए अधि.अभि. आरिफ अहमद ने बताया कि विकास खण्ड बलहा स्थित 33/11 केवी विद्युत केन्द्र नानपारा व रायबोझा के केन्द्र प्रभारी पूर्ण बहादुर मो.न. 7398884551, अवर अभियन्ता मोहम्मद अरशद मो.न. 8004912077 तथा विद्युत सुविधा केन्द्र मो.न. 9453007375, विकास खण्ड शिवपुर स्थित विद्युत केन्द्र बेहड़ा व बंजारन टांडा के केन्द्र प्रभारी कन्हैया लाल यादव मो.न. 9598981697, अ.अभि. अनिल कुमार गुप्ता मो.न. 8004918356 तथा विद्युत सुविधा केन्द्र का मो.न. 8004918353 है।
इसी प्रकार विकास खण्ड नवाबगंज स्थित विद्युत केन्द्र नवाबगंज व सहाबा के केन्द्र प्रभारी पृथ्वी लाल मो.नं. 9415356011, अ. अभि. प्रमोद कुमार मो.न. 9415901554 तथा सुविधा केन्द्र का मो.न. 9453004841, विकास खण्ड मिहींपुरवा स्थित विद्युत केन्द्र मोतीपुर व कैलाशपुरी के केन्द्र प्रभारी संजय भारती मो.न. 8858543201, अ.अभि. चन्दन प्रजापति मो.न. 8004918357 तथा विद्युत सुविधा केन्द्र मो.न. 9453007376 तथा विकास खण्ड रिसिया के विद्युत उपकेन्द्र रिसिया, मटेरा व कटीलिया के केन्द्र प्रभारी विनोद कुमार मो.न. 9198041892, अ.अभि. संजय कुमार मो.न. 9415901551 व विद्युत सुविधा केन्द्र का मो.न. 9453007374 है तथा उपखण्ड अधिकारी अताउल ज़फर मो.न. 9415901548 है।
इसी प्रकार विकास खण्ड जरवल स्थित 33/11 केवी विद्युत केन्द्र जरवल के केन्द्र प्रभारी राजकुमार मो.नं. 9455865566, अ.अभि. राजेश कुमार मो.नं. 8004918360 तथा विद्युत सुविधा केन्द्र का मो.नं. 8004918359, वि.ख. कैसरगंज स्थित विद्युत केन्द्र कैसरगंज व कैसरगंज तहसील के केन्द्र प्रभारी देवीसरन, अ.अभि. पंचम मो.नं. 8005493356 तथा विद्यतु सुविधा केन्द्र का मो.नं. 9453007372, वि.ख. फखरपुर स्थित विद्युत केन्द्र के केन्द्र प्रभारी ललित कुमार मो.नं. 9454234670, अ.अभि. बाल कृष्ण प्रजापति मो.नं. 9415901550 तथा विद्युत सुविधा केन्द्र मो.नं. 9453007371, वि.ख. हुजूरपुर स्थित विद्युत केन्द्र रंजीतपुर व भग्गड़वा के केन्द्र प्रभारी शम्भू सिंह मो.नं. 9451098486, अ.अभि. अनिल कुमार भारती मो.नं. 8004918363 व विद्युत सुविधा केन्द्र मो.नं. 8005493495, वि.ख. पयागपुर स्थित विद्युत केन्द्र पयागपुर व खुटेहना के केन्द्र प्रभारी राज जी मो.नं. 9984929204, अ.अभि. अजय यादव मो.नं. 8005493498 व विद्युत सुविधा केन्द्र मो.नं. 9453007368 है।
अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि वि.ख. विश्वेरगंज स्थित विद्युत केन्द्र के केन्द्र प्रभारी विष्णु यादव मो.नं. 8874160090, अ.अभि. राजेश कुमार वर्मा मो.न. 9453004838 तथा विद्युत सुविधा केन्द्र मो.नं. 9453007369, वि.ख. महसी स्थित विद्युत केन्द्र महसी व महसी तहसील के केन्द्र प्रभारी कुलदीप आजाद मो.नं. 9838494133, अ.अभि. राज तिलक गौतम मो.न. 9415901555 तथा विद्युत सुविधा केन्द्र मो.नं. 9453007373 तथा वि.ख. तेजवापुर स्थित विद्युत केन्द्र नेवादा के केन्द्र प्रभारी मौर्य लालजी मो.नं. 8726391223, अ.अभि राजतिलक गौतम मो.नं. 9145901555 तथा विद्युत सुविधा केन्द्र मो.नं. 8052072384 तथा उपखण्ड अधिकारी वेंकट रमन मो.नं. 9415901545 है और वि.ख. चित्तौरा स्थित विद्युत केन्द्र परसौरा व कल्पीपारा के केन्द्र प्रभारी संजीव कुमार मो.नं. 9648996611 अ.अभि. बृजलाल मो.नं. 9415901547 व विद्युत सुविधा केन्द्र मो.नं. 9415901543 तथा उपखण्ड अधिकारी अब्दुल अजीज मो.नं. 8004918351 है।
श्री अहमद ने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता अपने-अपने क्षेत्र के उपभोक्ता सुविधा केन्द्र के प्रभारी, अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी के मोबाइल नम्बर पर अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा कर उसका समाधान करा सकते हैं।