बिजली का कोहराम, एक ही दिन में 21 हज़ार घरो की बत्ती गुल

ए जावेद

वाराणसी. वितरण निगम (पूर्वांचल-डिस्कॉम) के अधीन जिलों में रविवार को बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 21,736 कनेक्शन काटे गए। इस दौरान 11,881 बकायेदारों ने 11.071 करोड़ रुपये बकाया जमा किया। इसमें शहरी क्षेत्र के 1033 और ग्रामीण इलाकों में 798 बकायेदार शामिल हैं।

पूर्वांचल-डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक गोविंद राजू एनएस ने भेलूपुर खंड के रेवड़ी तालाब क्षेत्र में बकायेदारों के खिलाफ चले अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान वितरण बॉक्स की चाभी एक निजी व्यक्ति के पास मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में इस वितरण बॉक्स से बिजली चोरी की जाती है।

एक जगह मीटर नहीं लगा था और बिजली का उपभोग किया जा रहा था, जिस पर एमडी ने अभियंता को फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने तुलसीपुर स्थित ताराधाम कॉलोनी व बड़ी गैबी में चल रहे भूमिगत केबलिंग का भी निरीक्षण किया। उधर, लेढ़ूपुर और छाही पावर हाउस क्षेत्र में भी अभियान चलाया गया।

एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि लेढ़ूपुर के 23 और छाही के 12 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। वहीं, प्रहलाद घाट स्थित महादेव इलाके में पहुंची टीम का लोगों ने विरोध किया। आरोप लगाया कि पांच हजार बकाये पर कनेक्शन काटा जा रहा है। विरोध बढ़ता देख टीम वापस हो गई।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *