भदोही में आनर किलिंग का मामला, विवाहित बेटी का हत्यारा पिता गिरफ्तार
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञांनपुर, भदोही। एक पिता पर अपनी ही सगी विवाहिता पुत्री की हत्या का आरोप लगा है। और वजह भी पिता की मर्जी के खिलाफ अपने पति को छोड़कर पुत्री ने गैर मर्द से प्रेम-प्रसंग कर लिया था। और मायके में ही रह रही थी । पुलिस ने आरोपी पिता को बीते मंगलवार को सराय कंसराय रेलवे स्टेशन से रात 10:35 पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कृषँणानंद राय, रणविजय सिंह ,गुल्लू कुमार , चंदन गौड़, प्रमोद पासवान शामिल रहे । टीम को एसपी ने ₹2 हजारों के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
दुर्गागंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी कृष्ण कुमार पांडेय की पुत्री व दो बच्चों की मां रुचि पांडे उर्फ नीतू सिर्फ इसलिए जिंदा नहीं रही,कि उसने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जौनपुर निवासी अपने पति विवेक को छोड़कर मायके चली आई थी और किसी विकास नामक गैर युवक के प्रेम जाल में फंस गई थी। हत्या का आरोप किसी और पर नहीं उसके पिता पर ही लगा है । 17 मई को गांव से कुछ दूर उसकी पुत्री रूचि का शव खेत से बरामद हुआ था।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के मुताबिक पति को ससुराल छोड़कर अपने मायके वापस लौट आने वाली विवाहिता रुचि ने गांव से कुछ दूर किसी विकास नामक युवक को अपना दिल दे बैठी और उससे नाजायज संबंध भी कायम कर लिया था ।हत्या के दिन रुचि का पिता जो बढ़ईगिरी का कार्य करता है । कोलकाता से वापस जंघई स्टेशन पहुंचा और रुचि को अपने पास बुलाया। पिता जब रुचि को लेकर खेत की तरफ जा रहा था तो रुचि ने विकास नामक अपने प्रेमी को फोन लगाकर बताया कि फोन को बंद मत करना।
इसी बीच कुछ दूर खेत में ले जाकर पिता ने चाकू मारकर रुचि की हत्या कर दी और मुंबई फरार हो गया। हत्या का राजफाश उसके प्रेमी के कॉल डिटेल से मिला और हत्या की गुत्थी सुलझ गई। लेकिन पिता द्वारा विवाहिता बेटी की हत्या से आनर किलिंग की वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।