दुधवा नेशनल पार्क में जमीन फटी, कोई देवीय आपदा तो कोई सूखा पड़ने का बता रहा संकेत

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी. दुधवा नेशनल पार्क के दुधवा रेंज में बजाही गांव के निकट जंगल की जमीन में लम्बी दरार पड़ गई है। हालांकि इससे पार्क के पेड़ों को कोई नुकसान नही पहुंचा है।जमीन में दरार पड़ने को लेकर ग्रामीणों में अजीब सी दहशत फैल रही है। दरार पड़ने के मामले को दुधवा प्रशासन छुपाने में जुट है। पूछने के बाद भी किसी ने सही जानकारी नही दी जब कि समझा जा रहा है कि ऐसा भूगर्भ जलस्तर के नीचे जाने से हुआ होगा। जिले में इस साल रिकार्डतोड़ गर्मी पड़ रही है और बरसात भी कम हुई है। शायद इसी वजह से दरार पड़ी लगती है। घटना पूरे थरूहाट में चर्चा का विषय का बनी हुई है।

यह दरार लगभग चार से छः फिट गहरी है। इस दरार को देखकर लोग काफी डरे हुए हैं। लोगो के मुताबिक बारिश से पहले तेज आवाज के साथ जमीन फट गई। लोगो ने जब देखा तो देखकर काफी डर गए कोई इसे देवी शक्तिमान रहा है, कोई आपदा से डरा हुआ है। जमीन की दरार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

मामला पलिया तहसील के अंतर्गत आने वाले थरूहाट इलाके के बजाही का है जहां जमीन फटने से लोगों में दहशत बनी हुई है और जमीन फटना ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना हुआ है गांव वालो का कहना है कि बारिश के पहले तेज आवाज आयी थी और कुछ हम लोगों को समझ में नहीं आया वहीं और बाहर आकर देखा कि वहां का मंजर कुछ अलग ही था। जमीन में लगभग 200 मीटर लम्बी और लगभग चार से छः फिट गहरे गड्ढे को देख लोग दहशत में आ गए। लोग कुछ भी समझ नहीं पा रहे है। जमीन में काफी गहरी दरार और लम्बे गड्ढे देखकर लोगों में दहशत फैल गई। लोगों को अभी तक समझ में नहीं आ रहा है कि ये कैसे हो गया। ये घटना को सुनकर लोग दूर दराज गांव मे जमीन की हकीकत को समझ ने के लिये मुआयना करते देखा जा सकता है। अभी पता नहीं चल सका है कि किस वजह से इस तरह से जमीन फट गई है। फिलहाल लोगों के बीच ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस संबंध में पार्क के उपनिदेशक मनोज सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दुधवा रेंज के रेंजर को निर्देश दिए गए है कि वे पता लगाएं की क्या मामला है और किस कारण से ऐसा हुआ है। इससे पार्क को कोई क्षति नही हुई है। भूगर्भ के खिसकने से भी ऐसा हो सकता है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *