राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खिलायी गयी दवा
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को अपर प्राइमरी स्कूल सीयर में खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर लालचन्द शर्मा ने कृमि दिवस के मौके पर बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट्स खिलाकर शुभारम्भ किया गया।
डा लालचन्द शर्मा ने कृमि से बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि के सहयोग से एल्बेंडाजोल टेबलेट्स के वितरण किये गए। उन्होंने बताया कि 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर एवं 6 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में यह दवा खिलाई जानी है। यह दवा मुंह मे चबा कर खानी है। गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवा नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलवाई जा सकती है।यह कार्यक्रम आगामी 4 सितम्बर तक चलेगा। इस दवा को खिलाने से कृमि संकरण की रोक थाम आसान होगी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र सीयर में कुल 213 विद्यालयों पर 23461 पंजीकृत बच्चों को एक साथ दवा खिलाई जा रही है। इस मौके पर डा सत्येन्द्र वर्मा, अशोक कुमार मौर्य बीसीपीएम, देवेन्द्र कुमार वर्मा एबीआरसी, शमीम इकबाल सिद्दीकी प्रधानाध्यापक, राजी कमाल पाशा, हरेन्द्र चौहान, निर्मला यादव, संगीता, ग्यान्ति यादव, शमीम बानो, सोनाली, शाइस्ता परबीन, मरियम, श्वेता रानी, निहारिका सिंह व प्रियंका देवी मौजूद रही।