मऊ-जिलाधिकारी ने लिया शांति समिति की बैठक

संजय ठाकुर

मऊ-जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी नगरवासियों को आपस में मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी। जिलाधिकारी द्वारा बातया गया कि यह त्यौहार खुशियों का त्यौहार है हमें एक दूसरों सेे खुशियां बाटते हुए त्यौहार का आनन्द लेना चाहिये। जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों एवं जनपद वासियो को पुरी तरह से आश्वस्थ किया कि प्रशासन आपके सहयोग के लिए चैबीसों घण्टे आपके साथ है

उन्होनें यह भी कहा कि आपके सहयोग के बिना त्यौहार सकुशल सम्भव भी नही है। जनपद में किसी भी जगह या स्थान पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो शासन प्रशासन से सम्पर्क कर उसका निदान करायें यह जिम्मेदारी आप सबकी है। कोई भी व्यक्ति इसमें व्यवधान उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उक्त अवसर पर ताजीया कमेटी के प्रभारी द्वारा अपनी समस्या के बारे में बताया गया कि हमारे यहा ताजिया जिस रास्ते से निकाली जायेगी वहा का रास्ता काफी खराब है तथा रास्ते में लोगों का अवैध कब्जा है एवं नालियों का पानी रोड़ पर बहता है, मकसूद खान द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के शेल टेक्स रोड तक रास्ता खराब बताया गया एवं कुर्तीजाफरपुर में भी रास्ते की स्थिति बहुत खराब बतायी गयी, मु0बाद में बिजली के तार काफी निचे एवं बिजली के पोल काफी जर्जर स्थिति में बतायें गये एवं अबु फैसल द्वारा बिजली के सम्बन्ध में मुहर्रम के दिन रात्रि में भरपुर बिजली की व्यवस्था करने की अपील की गयी

इसी क्रम में समस्त शांति समिति के सदस्यों द्वारा एक-एक कर अपनी-अपनी समस्याओं को बताया गया गया जिसमें ज्यादा तर समस्यायें बिजली, रास्ते, साफ-सफाई एवं खाद्यान सामग्री से थी जिसपर जिलाधिकारी द्वारा त्यौहार से पहले सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये तथा जिलापूर्ति अधिकारी को राशन त्यौहारों के पहले वितरित करने के लिए निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा पीस कमेटी के सदस्यों का आवाहन किया गया कि किसी भी समस्या के लिए पहले संबंधित अधिकारी को सूचित करें यदि समस्या का निदान अधिकारी द्वारा नही किया जाता है तो तुरन्त हमें सुचित करें। समाधान के साथ ही संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सावन का चैथा सोमवार एवं बकरीद का त्यौहार पर जिस तरह की शांति व्यवस्था रही है उसी तरह की शांति व्यवस्था इस बार भी रहेगी। आप लोग धुम-धाम से त्यौहार मनायें और किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो हमें तुरन्त सूचित करे उसका निस्तारण तुरन्त किया जायेगा पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में जिस रास्ते से जुलूस निकलती है अगर उस रास्ते पर कोई अवैध कब्जा है तो उसको खाली करा ले तथा जिसकी सूचना तत्काल दे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जब कोई जुलूस निकलती है तो बहुत से लोग एक साथ उसे अपने-अपने छतों से देखते हैं जिससे कभी-कभी छत जर्जर होने से एक बड़ी दुर्घटना हो जाती है इसलिए जिस रास्ते से जुलूस निकलती है उस रास्ते के सभी जर्जर मकानों को चिन्हित कर लें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी जुलूस निकलती है प्रत्येक जुलूस के साथ पुलिस एवं होमगार्ड रहेगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गतवर्ष की भांति त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल के साथ पूरे कार्यक्रम की निगरानी के लिए सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जो कानून के साथ खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी हंशराज, उप जिलाधिकारी/ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट अतुल वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, नगर मजिस्टेट जे0एन0 सचान, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, उप जिलाधिकारी मधुबन डा0 सी0एल0 सोनकर, समस्त क्षेत्राधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष मो0 तैयब पालकी, खुर्शीद घोसी, डा0 इनामुल्ला मु0बाद गोहना, अमन शांति सेवा समिति के अध्यक्ष इब्राहीम सेवक, ताजिया कमेटी के प्रभारी सुल्तान सरवां, महामंत्री ताजिया कमेटी मकसुद खां, प्रबन्धक मदरसा मोहम्मदिया मौलाना खुर्शीद, मौलाना इफ्तेखार, दिनेश भारती भाजपा नेता, संजय वर्मा, भरत लाल राही, समीर जैदी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *