बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई – पुलिस अधीक्षक
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञांनपुर,भदोही। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि बच्चा चोर गिरोह का मामला महज एक अफवाह है। इसे बढ़ावा देने वाले साजिशकर्ता की श्रेणी में माने जाएंगे। यह भी कहे कि शक के आधार पर किसी को प्रताड़ित करना अपराध है। किसी भी व्यक्ति के बारे में पूरी तरह से जांच करने के बाद ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बच्चा चोरी को लेकर भीड़ द्वारा पिटाई के मामले पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है।
बताया कि एडीजी कानून व्यवस्था ने मामले में सभी जनपदों के कप्तानों को एक्टिव रहने को कहा है। निर्देश में अफवाह फैलाने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चा चोरी होने की खबरें सामने आ रही हैं। जिनमें भीड़ द्वारा लोगों के पिटाई का मामला भी शामिल है । कई जिलों की पुलिस इस तरह की झूठी खबरों से पिछले कई दिनों से परेशान हैं । कई जनपदों में इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से बाकायदा एडवाइजरी जारी की गई है। बच्चा चोरी की अफवाह के चक्कर में माहौल काफी खराब होता जा रहा है। पुलिस महकमा ऐसे प्रकरण की जांच कर रही है। भदोही जनपद में अभी तक कहीं भी कोई बच्चा चोर गिरोह की पुष्टि नहीं हो सकी है।