जंगली मुर्गा खाने की शौक ने पहुंचाया जेल
फारुख हुसैन
पलिया कला खीरी. दुधवा नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरमा थाना गौरीफंटा के दो लोगों को जंगली मुर्गा खाने की शौक उस समय महंगी पड़ गई जब वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जंगल में ही धर दबोचा! आपको बता दें कि स्थानीय थारू जनजाति के सुरमा निवासी सतपाल पुत्र देबू राम और बम्बड पुत्र छटक बहादुर पड़ोस के दुधवा नेशनल पार्क में जंगली मुर्गी का शिकार करने गए थे उन्हें वन अधिकारियों द्वारा धर दबोचा गया उनके पास जाल , कुल्हाड़ी और दराती भी बरामद की गई है।
इस बावत वन जीव प्रतिपालक दुधवा एसके अमरेश ने बताया कि जंगल के अंदर घुसपैठ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि स्थानीय लोग कुल्हाड़ी व अन्य वनों को नुकसान पहुंचाने वाले औजार अपने साथ ले जाते हुए मिलेंगे उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी! दुधवा नेशनल पार्क क्षेत्र में मुर्गे का शिकार करना वन्य जीव की हत्या और शिकार की श्रेणी में आता है अतः इन दोनों लोगों को अपराधों में लिप्त मान कर कार्यवाही की जा रही है!