जिलाधिकारी द्वारा बिलासपुर रोड पर नाले पर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश
गौरव जैन
रामपुर – जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शहर के बिलासपुर रोड़ के किनारे जल निकासी के लिए बनाए गए नाले पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया।
वे सबसे पहले बरेली गेट के पास बने पार्क पहॅुचे। पार्क की जर्जर स्थिति देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे पार्क से सम्बन्धित दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए यथाशीघ्र सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।
तत्पचाश्त जिलाधिकारी ने सड़के के किनारे अन्य प्रकार के अतिक्रमणों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर पीपी तिवारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि बमनपुरी स्थित स्टेडियम को जाने वाले मार्ग का भी जीर्णोद्धार होना चाहिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला थाना का भी औचक निरीक्षण किया तथा प्रभारी निरीक्षक से थाने स्तर पर महिलाओं के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में पूछताछ की। थाना परिसर में महिलाओं को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान न होने के सम्बन्ध में भी जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि वे महिलाओं के बैठने हेतु आवश्यक प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न प्रकार के अभिलेखों का भी अवलोकन किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, नगर पालिका प्रशासक मानसिंह पुण्डीर भी मौजूद रहे।