प्रशासन ने क्या किया बाढ पीडितों के लिए
ANJANI RAI
26600 बाढ पीङित राहत शिविरों में, लगे हैं 6 टैंकर एवं 16 हैंडपंप, बचाव एवं राहत कार्य जारी
बलिया : जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य जारी है। बाढ़ पीड़ितों के पीने के पानी के लिए 06 टैंकर तथा शिविरों में 16 हैंडपंप लगाए गए हैं। राहत के लिए 62 बाढ़ चौकी, 62 राहत शिविर, 45 राहत वितरण केंद्र संचालित हैं। राहत शिविर में 26600 लोगों ने शरण लिया है। बुधवार तक 41535 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। 41 मेडिकल टीमें लगी हैं और 37126 लोगों का उपचार किया जा चुका है।
अब तक 1009 कुंतल आटा, 1009 कुंतल चावल, 202 कुंतल दाल, 91 कुंतल नमक, 435 कुंतल आलू, 8588 पैकेट माचिस, मोमबत्ती के 9088 पैकेट, 8588 साबुन, 9690 मीटर तिरपाल, 58417 लंच पैकेट तथा 44 हजार लीटर किरोसिन बांटे जा चुके हैं। इसके अलावा क्लोरिन के 5,24,177 टैबलेट, ओआरएस के 7466 पैकेट वितरित किए गए हैं। पशुओं के लिए 1348 कुंतल भूसा का वितरण किया जा चुका है।