नगर में लगातार चोरी का सिलसिला जारी पुलिस लगाती रही गस्त
फारूख हुसैन
पलिया कलां( खीरी) . चोरों के बढ़ते हौसले और लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों को दहशत में डाल दिया है ।आये दिन हो रही चोरियों और पुलिस की निष्क्रियता के कारण व्यापारियों में बहुत ही रोष व्याप्त हो गया है।बीती रात चोरों ने नगर की सबसे व्यस्ततम रोड मेला सिंह चौक सब्जी मंडी रोड पर एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर कई हजार का माल पार कर दिया और उसी रोड पर स्थित एक और किराने की दुकान पर ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया परंतु मोहल्ले के लोगों के जगाने पर वह चोरी नही कर सके।
शहर की सबसे व्यस्ततम रोड पर दुस्साहसी चोरों द्वारा की गयी चोरी से पुलिस की हो रही गस्त पर सवालिया निशान खड़े हो गये हैं । मेला सिंह चौक सब्जी मंडी रोड पर स्थित राजेश किराना स्टोर पर चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया परंतु मोहल्ले के लोगों के जागने के कारण वह उस दुकान पर चोरों नहीं कर सके ।परंतु सब्जी मंडी रोड पर ही स्थित नीरज गुप्ता की किराने की दुकान पर से चोरों ने कई हजार का माल चोरी करने में सफलता प्राप्त कर ली ।परंतु हैरानी की बात यह है चोरी हुई दुकानों के कुछ ही दूरी मेला सिंह चौक पर तीन या चार पुलिस के सिपाहियों की ड्यूटी भी लगती है ।इन लगातार हो रही चोरियों की वजह से पुलिस की गस्त पर सवालिया निशान खड़े होने लगें हैं ।सुबह चोरी की सूचना पर मौके पर चौकी ईचारज ने मौके का मुआयना किया है ।आपको बताते चले इसी मेला सिंह चौक के बिल्कुल नजदीक ही जहाँ पर पुलिस के सिपाहियों की ड्यूटी लगती है धीरज किराना स्टोर और सुरभि किराना स्टोर जो कि दोनों दुकाने भाइयों की ही हैं उनकी दुकानों पर भी कुछ माह पूर्व चोरों ने दुकानों के ताले खोलकर आराम से चोरी की थी और फिर बाद में दुकानें बंद भी कर दी थी और गस्त करते सिपाहियों को इस हुई चोरी की घटना का पता ही नहीं चल पाया था ।फिलहाल जो भी हो नगर में लगातार हो रही चोरियों की वजह से से व्यापारियों में दहशत फैल गयी है और पुलिस की निष्क्रियता की वजह से व्यापारियों में बहुत ही रोष व्याप्त हो गया हैं ।नगर में हो रही लगातार चोरियों ने पुलिस को ठेंगा दिखा दिया है ।