वैद्य बांकेलाल जैन ट्रस्ट की ओर से जैन धर्म की परीक्षा हुई सम्पन्न
गौरव जैन
रामपुर – वैद्य बांकेलाल जैन ट्रस्ट की ओर से जैन धर्म की परीक्षा जैन बेसिक स्कूल फूटा महल में संपन्न हुई जिसमें लगभग 230 बच्चों ने भाग लिया इसमें लगभग 44 बच्चे जैन समाज रामपुर से परीक्षा देने आए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री दिनेश जैन सेठी ने कहा कि विगत लगभग 40 वर्षों से लगातार वैद्य बांके लाल जैन संस्थान द्वारा अपने प्रयासों के माध्यम से बच्चों के अंदर जैन धर्म की रुचि पैदा करने के लिए व उनके मानसिक विकास तथा उन्हें एक मजबूत जीवन का आधार देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ।
जैन सेठी ने कहा कि इस उत्तम कार्य के लिए संस्थान के सभी सदस्य तथा भारत भूषण की जैन बधाई के पात्र हैं। जिन बच्चों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया उनके माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं । पंकज जैन प्रधानाचार्य जैन इंटर कॉलेज ,निर्भय जैन , सुनील जैन , राहुल जैन, रोहित जैन , विकास गुप्ता, सुशील भटनागर, अनुराग व अन्य सभी टीचर जिन्होंने इन परीक्षाओं को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ ।समाज द्वारा सभी बच्चों को बिस्कुट का पैकेट व सेव प्रदान किया गया।