बहराइच की खबरे, नूर आलम वारसी के साथ
इण्टर कालेज भवन निर्माण व कोदही ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण आयुक्त ने
बहराइच : शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा सुधीर दीक्षित ने निर्माणाधीन 02 बड़ी परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मोहल्ला काज़ीपुरा में मल्टीसेक्टोरियल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत 167.17 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज भवन तथा ब्लाक फखरपुर में एनआरडीडब्लूएसपी (क्यू.पी.वी.) कार्यक्रम के तहत 307.679 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन कोदही ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का तकनीकी दल के सदस्यों के साथ अवलोकन किया।
राजकीय इण्टर कालेज काज़ीपुरा भवन निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी ने बताया कि मल्टीसेक्टोरियल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेन्ट प्रोग्राम अल्पसंख्यकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण एवं क्रिटिकल गैप्स को दूर किये जाने के उद्देश्य से 11वीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत जनपद बहराइच के लिए विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत कुल अनुमोदित धनराशि रू. 7333.09 लाख के सापेक्ष शत-प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस योजना के तहत कुल 03 राजकीय इण्टर कालेज काज़ीपुरा, लखैय्याकलां (बलहा) तथा चकसौगहना (कैसरगंज) में काज़ीपुरा को छोड़कर शेष 02 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित भी कर दिया गया है। श्री द्विवेदी ने बताया कि कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस द्वारा अब तक 150.40 लाख धनराशि का व्यय कर राजकीय इण्टर कालेज काज़ीपुरा भवन का लगभग 89.97 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
राजकीय इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि शीघ्र ही इकाई को पूर्ण कराकर स्कूल भवन सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित कर दिया जाय। आयुक्त ने तकनीकी टीम को भी निर्देश दिया कि निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवतता के समबन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कोदही ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के निरीक्षण के समय अधि.अभि. जलनिगम आरबी राम ने बताया कि योजना की अनुमानित लागत रू. 307.679 लाख के सापेक्ष 107.706 लाख रूपये प्राप्त हुए हैं। शेष धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में योजना के अतिआवश्यक कार्यों को पूर्ण कर योजना चालू कर आमजन को शुद्ध पेयजल प्राप्त कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत राजस्व ग्राम कोदही एवं इसके 11 मजरे सम्मिलित हैं। अधि.अभि. जल निगम ने बताया कि राजस्व ग्राम कोदही के 04 मजरे आर्सेनिक, 01 मजरा आयरन तथा 01 आर्सेनिक व आयरन दोनों से प्रभावित है !
अधि.अभि. आरबी राम ने बताया कि योजनान्तर्गत 02 ट्यूबवेल (प्रत्येक 1000 एलपीएम श्राव), पम्पिंग प्लान्ट एवं क्लोरीनेटिंग प्लान्ट के अतिरिक्त सिविल कार्य अन्तर्गत 01 अदद आरसीसी शिरोपरि जलाशय (400 कि.ली./14 मी. स्टेजिंग), राईजिंग मेन (150 एमएम व्यास), वितरण प्रणाली (63 से 250 एमएम व्यास), 02 अदद पम्प हाउस एवं क्लोरीनेटिंग रूम, बाउण्ड्री वाल एवं गेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग वेल सहित स्टाफ के आवासों का निर्माण कराया जाना है।
अधि.अभि. जल निगम द्वारा नोडल अधिकारी को जानकारी दी गयी कि योजनान्तर्गत उपरोक्त प्रस्तावित कार्यो के सापेक्ष 01 अदद आरसीसी शिरोपरि जलाशय (400 कि.ली./14 मी. स्टेजिंग), राईजिंग मेन (150 एमएम व्यास), वितरण प्रणाली (63 से 250 एमएम व्यास) 18.69 कि.मी., 02 अदद पम्प हाउस एवं क्लोरीनेटिंग रूम, बाउण्ड्री वाल एवं गेट तथा ट्यूबवेल एवं पम्पिंग प्लान्ट का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अधि.अभि. जल निगम ने बताया कि वर्तमान समय में 47 नग स्टैण्ड पोस्ट स्थापित कर जलापूर्ति की जा रही है। इसके अलावा 126 नग हाउस कनेक्शन दिये जा चुके है और कनेक्शन देने का कार्य प्रगति पर है।
पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पम्प हाउस पर लागबुक रखवाकर संचालन अवधि का पूर्ण विवरण दर्ज किया जाय। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि 50 कनेक्शन धारकों का सत्यापन कराकर यह देख लें कि पानी का प्रेशर व गुणवत्ता मानक के अनुसार हो। आयुक्त ने तकनीकी टीम को निर्देश दिया कि निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवतता के समबन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पाइप पेयजल योजना के निरीक्षण के पश्चात आयुक्त ने गाव में निर्मित एएनएम सेन्टर का निरीक्षण करते हुए सीएमओ को निर्देश दिया कि इसे क्रियाशील किया जाय।
विभागीय लक्ष्यों को समय से पूरा कराएं अधिकारी: मण्डलायुक्त
बहराइच : शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा सुधीर दीक्षित ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय लक्ष्यों को समय से पूर्ण कराएं ताकि लक्षित लोगों को शासन की मंशानुरूप लाभान्वित किया जा सके। सभी अधिकारियों को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान दिये जाने के भी निर्देश दिये गये। जनकल्याणाकारी योजनाओं तथा रोज़गार सृजन से सम्बन्धित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आयुक्त ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रमुख-प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स की स्थापना की जाय।
शासन द्वारा निर्धारित 19 बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि हैण्डओवर न होने वाले विभागीय भवनों के साथ-साथ हैण्डओवर हुए भवनों जिसमें विभागीय कार्य संचालित हो रहे हैं का विस्तृत विवरण उन्हें तथा जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं। आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें तत्काल क्रियाशील किया जाय। श्री दीक्षित ने जिलाधिकारी अभय को निर्देश दिया कि वह अपने स्तर से विभागवार समीक्षा कर यह सुनिश्चित कराएं कि सार्वजनिक उपयोग के लिए निर्मित सभी सरकारी भवन यथा अस्पताल, विद्यालय, आॅगनबाड़ी केन्द्र, अतिरिक्त कक्ष इत्यादि को तत्काल उपयोग में लाया जाय ताकि आमजन को उसका लाभ मिल सके।
आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में सफाई अभियान को पूरे सलीके से संचालित कराएं तथा पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण को हटवाया जाय। उन्होंने नगर के प्रमुख चैराहों का सौन्दर्यीकरण कराये जाने का भी निर्देश दिया। हौसला पोषण मिशन की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से ग्राम का भ्रमण कर निरीक्षण आख्या समय से प्रेषित करें।
राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि सभी मदों में वसूली का औसत राज्य के औसत से कम नहीं होना चाहिए। सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि वसूली के बैकलाग को माह दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाय। मनोरंजन कर की वसूली मानक से कम होने पर मनोरंजन कर अधिकारी को निर्देश दिया गया कि कर वसूली बढ़ाने के लिए केबिल कनेक्शनों का शत-प्रतिशत सत्यापन करायें। नगरीय निकायों की वसूली बढ़ाये जाने के लिए आयुक्त ने 10 बड़े बकायेदारों की सूची चस्पा कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान आयुक्त ने पेयजल योजनाओं, आवास योजनाओं, सभी प्रकार की पेंशन, कौशल विकास मिशन, कामधेनु योजना, एम.डी.एम, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, हैण्डपम्पों की स्थापना, सीसी रोड, किसान बाज़ार निर्माण, अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग कार्य, विद्यालयों का विद्युतीकरण, सड़कों का अनुरक्षण, 50 लाख रूपये से ऊपर की निर्माण परियोजनाओं, उर्वरक की उपलब्धता, बीज वितरण, सिंचाई संसाधनों का उपयोग मल्टीसेक्टोरियल डेवलनमेन्ट अन्तर्गत संचालित योजनाओं, कब्रिस्तान बाउण्ड्रीवाल निर्माण, छात्रावासों का निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभय, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल हरीश चन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार, डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एस.के. बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।