लखीमपुर (खीरी) – साहेब ये खनन प्रतिबंधित नहीं है क्या ?
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी //लखीमपुर खीरी के थाना पलिया कलां में योगी सरकार द्वारा पुर्ण रूप से खनन बंद होने के बावजूद भी खनन माफियाओ को कोई भय नजर नही आ रहा है और पूरी तरह से खनन करने में जुटे हुए है और पलिया क्षेत्र की पुलिस हाथ पर हाथ धीरे बैठी हुई है ।
ऐसा ही एक खनन का मामला लखीमपुर खीरी क्षेत्र के थाना पलिया कलां में देखने को मिला है जहाँ पर खनन माफिया अपने खेतों में ही चोरी छुपे बालू को एकत्रित कर लेते है जो आप तस्वीरो में साफ देख सकते हैं आपको बता दे कि थाना पलिया कलां के पलिया भीरा रोड पर शारदा पुल से लगभग दो किलोमीटर पहले ही एक खेत में यह बालू एकत्रित की जा रही है जो आसानी से देखी जा सकती है ।यह खनन की हुई बालू को खनन माफिया ऊँचे दामों पर बिक्री करते है ।सूत्रो के अनुसार पता चला है कि यह बालू खनन माफिया रातों में एकत्रित करते है और रातों में ही यह बालू अपने ट्रैक्टर ट्राली से लोगों के घरों पहुँचाते है जो आप रात के समय आते जाते देख सकते हैं । परंतु यह सब जानते हुए भी पलिया पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं जिससे उन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ।