नीली क्राति योजना के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न
गौरव जैन
रामपुर – जिलाधिकारी अध्यक्षता में रिवोल्यूशन इन्टीग्रेटेड डवलपमेन्ट नीली क्राति योजना के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई बैठक में वर्ष 2019-20 के दौरान योजना के अन्तर्गत तालाबों के निर्माण मद में व्यय धनराशि का अनुमोदित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में खाली पड़े तालाबों का सर्वे कराकर उसका चिन्हाकंन कर उसकी नीलामी प्रक्रिया शुरू कराएं। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालकों एवं कषकों को केसीसी के अन्तर्गत लाभान्वित करते हुए उनकी आय वृद्धि के साथ-साथ उनके जीवन को आर्थिक दृष्टिकोण से समृद्ध किया जाय।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत मत्स्य पालकों में प्रचार-प्रसार कराएं तथा शासन की योजना के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी भी प्रदान करें। मत्स्य पालकों को मत्स्य विक्रय के लिए बेहतर बाजार की सबसे अधिक जरूरत होती है तभी वे मत्स्य पालन का अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे इसलिए उनको मछली पालन हेतु प्रोत्साहन के साथ साथ बेहतर बाजार के बारे में भी जानकारी मुहैया कराएं, इसके लिए मत्स्य सहकारी समिति को और अधिक क्रियाशील बनाएं। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पालकों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है, परन्तु इसके लिए सबसे जरूरी है कि पालकों को योजना के बारे में पर्याप्त जानकारी हो।
सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए मत्स्य पालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है इसलिए विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी किसानों तक विभागीय योजनाओं एवं मत्स्य पालन के तरीकों के बारे में जानकारी पहुंचाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर मनी अरोड़ा, उप निदेशक मत्स्य सुचिता गुप्ता उपस्थित रहीं।