ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वालों के खिलाफ चलाया गया चैकिंग
- अभियान,एसपी संजीव त्यागी ने भी कईयों को सुरक्षा निर्देश दिए।
रविशंकर
रामपुर में वाहन चालकों को वाहनों को राॅग साईड में चलाकर अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने तथा स्टण्ट आदि करने वाले वाहन चालकों की उक्त लापरवाही दुर्घटना होने का कारण बनती है इसलिए पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान में राॅग साईड चलने वाले वाहन चालकों को चेकिंग करते हुए वाहनों का चालान, सीज एवं सम्बन्धित के विरुद्ध विरोधात्मक कार्यवाही की गई ।
इसी परिपेक्ष्य में संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक, रामपुर, द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर अपने दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन, थाना प्रभारी गंज, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी महिला थाना, स्वाट टीम, यातायात पुलिस द्वारा जनपद रामपुर के स्टार चौराहें पर वाहनों की चैकिंग की गयी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों को साथ लेकर क्षेत्र में जो वाहन चालक बिना हेंल्मेंट, बिना कागजात, राॅग साईड, तीन सवारी, वाहन पर मोबाइल से बात करते हुए कुल 1245 वाहन चैक किये तथा 698 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी जिनमें से सीज-74 ,चालान-419,तथा 205 वाहनों से 55450 रूपये का सम्मन शुल्क वसूल किया ।