केन्द्र सरकार की ओर से मिली मोबाइल मेडिकल वैन अब घर घर जाकर करेगी टी0वी रोगियों की निशुल्क जांच
गौरव जैन
रामपुर- जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार वाष्णेंय ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रामपुर में टीवी रोंगियो के लिए निशुल्क जांच हेतु मोबाइल मेंडिकल वैन उं0प्र0 सरकार द्वारा रामपुर भेजी गई है जो अब जनपद भर में कार्यक्रम तिथि अनुसार टीवी रोंगियों को घर घर जाकर निशुल्क स्वास्थ परिक्षण और बलगम की जांच करेगी।
अब टीवी के मरीजो को इलाज कराने के लिए कही नही जाना पड़ेगा । अब उनका इलाज घर से ही किया जाएगा। उन्होंने बताया की मोबाइल मेडिकल वैन 9 सितम्बर को केमरी क्षेत्र के ग्राम सिमरिया ,11 सितम्बर को साहुकार बिलासपुर , 12 सितम्बर को मिलक क्षेत्र के ग्राम भैसौड़ी , 13 सितम्बर को सैदनगर ब्लौक के ग्राम इमरता के अलावा 14 सितम्बर को शाहबाद तहसील के ग्राम बैरूआ में पहुचेगी सभी मरीज अपनी जांच करा सकते है।