आईरा आई तेजाब कांड की पीडिता के मदद को आगे.
बताते चले कि बीते शुक्रवार को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के आउटर पर महिला के साथ रेप में असफल होने पर महिला के चहरे पर तेजाब डाला गया था. यही नहीं घायल पीडिता को इलाज के पुर्व थाना सीमा विवाद का भी शिकार होना पड़ा था और एक थाने से दुसरे थाने का चक्कर काटना पड़ा था. इस मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को आईरा सदस्यों और पदाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुये आज प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पीडित महिला से लाला लाजपत राय अस्पताल में जा कर मुलाकात की और उसके हो रहे ईलाज व कार्यवाही से संम्बन्धित जानकारी ली तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिये पीडीता की पूरी मदद करने का आश्वासन पीडिता को दिया. अस्पताल में पीडिता से मिलने वाले पदाधिकारियों और सदस्यों में अविनाश श्रीवास्तव, गोपाल गुप्ता, आशीष त्रिपाठा, अमित राजपूत, संजीव कुमार, आनन्द बाबा, आदिल अहमद, पप्पू यादव, रिजवान, अता-ए-रसूल, शोएब, संजय शर्मा, आरिफ खान, दीपक प्रजपति, राहुल धवन, अंकित सिंह, आशोक वर्मा, साकेत वर्मा, दिलीप राजपूत, अनूप वर्मा, शिवम शुक्ला आदि शामिल थे. हमसे बात करते हुवे आईरा के प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव ने कहाकि इस सभ्य समाज में आज भी इस प्रकार की घृणित घटनाये केवल मानसिक दिवालियेपन की एक निशानी है.इसकी जितनी भी कड़ी भर्त्सना की जाय वह कम है. हम पीडिता के साथ है और उसकी इस न्याय की जंग में हम अपनी पूरी शक्ति से पीडिता के साथ है. पुलिस ने जिस प्रकार थाना विवाद का अपना रुख इस घटना के बाद दिखाया वह निंदनीय है और हम कड़े शब्दों में इसकी भर्त्सना करते है और शासन प्रशासन से मांग करते है कि उन पुलिस कर्मियों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाय जो पीडिता के इलाज की जगह थाना सीमा विवाद को तरजीह दे रहे थे.