सीआरपीएफ की बस रोज़ तोड़ती है ट्रैफिक नियम, आम जनता साईकल पर भी पहन रही हेलमेट
गौरव जैन
रामपुर – सरकार ने जब से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माना बढ़ाया है तब से आम जनता में ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरूकता आयी है , जुर्माने से बचने के लिए लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने लगी है और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट भी लगाने लगी है। रामपुर शहर में वाहन चेकिंग जोर शोर से चल रही है कि कुछ लोग साईकल चलाते समय भी हेल्मेट का प्रयोग करने लगें है लेकिन सीआरपीएफ की स्कूल बस रोज स्टार चौराहे पर ईश्वर नर्सिंग होम के सामने स्कूलों की छुट्टी के समय रोज़ रांग साइड चलती है जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है।
पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता का चालान काट कर जुर्माना बसूल किया जा रहा है लेकिन रांग साइड चलाने वाले बस चालको पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है
जबकि स्टार चौराहे पर स्कूलों की छुट्टी के समय पर पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहती है उसके बाबजूद सीआरपीएफ की बसे रोज़ ट्रैफिक नियमों को तोड़कर ट्रैफिक व्यवस्था को छिन्न भिन्न कर रही है लेकिन ट्रैफिक पुलिस उन चालको पर न कोई लगाम लगा रही है और न ही कोई जुर्माना बसूल रही है।