आरडीए द्वारा तोड़फोड़ व नोटिस भेजने के खिलाफ भड़के व्यापारी, सचिव को दिया ज्ञापन
गौरव जैन
रामपुर – रामपुर नगर क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने आम जनता व व्यापारी समाज को ब्लैकमेल करने के मकसद से लगातार झूठी शिकायत कर आरडीए के माध्यम से जमकर शोषण और उत्पीड़न शुरू कर दिया है जिसके खिलाफ उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आरडीए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर आरडीए सचिव को ज्ञापन सौपा। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि रामपुर नगर अत्यधिक आर्थिक रूप से पिछड़ा शहर है
यहाँ की जनसंख्या भी मानकों के अनुरूप आरडीए लागू होने लायक नही है लेकिन विशेष राजनीतिक दवाब द्वारा अवैध रूप से रामपुर नगर में आरडीए जबरन लागू कर दिया गया था उसी दिन से रामपुर की जनता लगातार आरडीए के नाम से जुल्म झेल रही है। यहाँ पर मानचित्र स्वीकृति के नाम पर जनता को लगातार धक्के खाने पड़ रहे है। कुछ न कुछ कमियां निकल कर मानचित्र आवेदक को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया गया है जिसको रोका जाना चाहिए तथा आरडीए द्वारा रामपुर की जनता के साथ की जा रही जमकर तोड़फोड़ , तबाही , ध्वस्तीकरण व नोटिस को समाप्त करने के आदेश जारी किए जाए। इस दौरान मोहन अरोरा , मनजीत सिंह , अरविंद गुप्ता , सचिन अग्रवाल , रविन्द्र सिंह टोनी , विजय अग्रवाल , प्रवीण कपूर , महफूज़ खाँ , राकेश सैनी , मुदित गुप्ता , महेंद्र सैनी , कपिल शर्मा , अमित गुप्ता , अजित सिंह , विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।