कैबनेट मंत्री आजम खान आज करेगे कई योजनाओं की शुरुआत।

  • “आशा सम्मेलन” में घोषित करेंगे 5 ग्राम पंचायतों को ओ०डी०एफ़० ।
  • सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अच्छे कार्य करने वाली 10 आशाओं को प्रशस्ति प्रमाण–पत्र देकर करेगें पुरस्कृत।
  • मलेरिया उन्मुलन अभियान कें तहत 12 फगिंग वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर करेगें रवाना। 
रामपुर। रविशंकर। जिलाधिकारी रामपुर अमित किशोर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कल होने वाले आशा सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मो0 आज़म खां द्वारा सर्वप्रथम मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फगिंग मशीन युक्त 12 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें, जो पूरे जनपद ने भ्रमण कर फगिंग का कार्य करेगी ।

�जिलाधिकारी ने बताया कि कल दिनांक 26 अगस्त को मध्याहन 12:00 बजे होने वाले आशा सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री द्वारा ग्राम पंचायतों में ब्लाक चमरौआ की मनकरा एवं पसियापुरा जनूबी तथा स्वार ब्लाक से-मिलक दुन्दी, रजानगर, मुहब्बत नगर एवं इमरताराय को ओ0डी0एफ0 घोषित करते हुए इन ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया जायेगा । इसके अतिरिक्त आज़म खां द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बेहतरीन कार्य करने वाली 16 आशाओं- सुश्री सुशीला, सुश्री कुसुम लता, सुश्री राखी यादव, सुश्री नेहा रानी, सुश्री पूनम यादव, सुश्री तारावती, सुश्री चन्दायती आदि को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ।
जिलाधिकारी ने आज देर शाम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए यहाँ पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कल 684 ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं 26 ग्राम सचिव जनपद की ए0एन0एम0, सभी आशाएँ एवं आशा संगनी, ए0डी०ओं० पंचायत, बी०डी०ओं०, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पंचायतीराज, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेगें । सभी के बैठने, स्टेज, पंडाल एवं अन्य व्यवस्था आज रात तक निश्चित कर लिया जाए । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुलिस अतिरिक्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहेगें ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *