पुलिस अधीक्षक ने कर्मचरियों को लगाई फटकार, दूबारा गलती न करने की दी चेतावनी
संजय ठाकुर।
मऊ : पुलिस अधीक्षक मऊ शिव हरी मीणा ने पुलिस कार्यालय में फरियादियों की समस्याओ को सुनने के बाद पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओ का निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देते हुए प्रधान लिपिक कार्यालय, डीसीआरबी, जनता शिकायत प्रकोष्ठ, आंकिक शाखा व विशेष जाॅच प्रकोष्ठ के कार्यालय एवं सिस्टम पर गन्दगी पाने पर फटकार लगाया तथा त्वरित साफ-सफाई करने को निर्देषित किया गया, साथ ही चेतावनी देते हुए कहा गया कि भविष्य में इस प्रकार की गलती हुई तो सम्बन्धित सेल के अधिकारी /कर्मचारी अपने आप को सस्पेंड समझेंगे। पुलिस कार्यालय निरीक्षण के दौरान जनता शिकायत प्रकोष्ठ के आगन्तुक कक्ष में स्वयं जाकर पीड़ीत महिला की समस्याओ को गम्भीरता से लिए एवं त्वरित कार्यवाही के हेतु सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराया तो पीड़ित महिला खुशीपूर्वक अपने गन्तव्य को गयी। जब पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय के विभिन्न सेलो में नियुक्त कर्मचारियो से उनकी व्यक्तिगत समस्याओ के बारे में पूछा गया तो इस बात की चर्चा पुलिस कार्यालय में जोरो पर रही। इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र बहादुर सिंह, पीआरओ, हेड पेशी मौजूद रहे।