प्रस्तावित है मधुबन ढाला और सोनडीह ढाला पर रेलवे ओवरब्रिज – देवेन्द्र कुमार
संजय ठाकुर
बेल्थरा रोड (बलिया)। रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में बेल्थरा रोड स्टेशन ए श्रेणी का स्टेशन है, जहां यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
जिस को देखते हुए रेल प्रशासन जल्द ही बेल्थरा रोड स्टेशन के सर्कुलर एरिया में डिजिटल पार्क, रेल जनसेवा केंद्र के साथ-साथ पे एण्ड यूज शौचालय का निर्माण, तथा मधुबन ढाला व सोनाडीह ढाला पर ओवर ब्रिज,एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर बूढ़े व दिव्यांगों सहित आम यात्रियों के आवागन को सुलभ बनाने हेतू लिफ्ट, प्रथम क्षेणी, 2nd श्रेणी प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष,पूछताछ कार्यालय, आर0पी0एफ0 चौकी व कार्यालय चौकी के साथ-साथ पीने का पानी हेतू 50,000 लीटर स्टील का टंकी, स्टेशन पर बाल व दिव्यांगों के सहायतार्थ रेल मित्र की सुविधा,सर्कुलर एरिया को यात्री हित साफ व सुंदर बनाने का कार्य प्रस्तावित है।