सपा ने बिजली समस्या को लेकर एसडीओ से की मुलाकात, किया सुचारू विद्युत आपूर्ति की मांग
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव महबूब बेग नगर में हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती की शिकायत को लेकर शुक्रवार को विद्युत विभाग पहुंचे। जहां पर उन्होंने विभाग के सहायक अभियंता गोविंद प्रसाद के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई।
इस दौरान बेग ने कहा कि इस समय विभाग द्वारा बेतहाशा विद्युत कटौती की जा रही है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नही इससे कालीन कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। जिसको देखते हुए भदोही को बेहतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। इस पर सहायक अभियंता गोविंद प्रसाद ने कहा कि हाई लाइन लासेज यानी बिजली की जो खपत हो रही है उसकी बिलिंग नही हो पा रही है। जिसकी वजह से 24 घंटे बिजली न देकर कंट्रोल के द्वारा कोड दे कर बिजली कटवाया जाता है। उन्होंने कहा कि बिजली बकाया लोग जमा करें और कटियामारी से बचे। वह कनेक्शन लेकर विभाग का उपभोक्ता बने। साथ ही
मीटर के छेड़छाड़ से बचे। जो एक असंज्ञ अपराध है। जो अपराध के साथ-साथ राष्ट्रीय क्षति है। कहा कि स्थानीय स्तर पर अवर अभियंता के साथ टीम बना कर विद्युत चोरी की छापेमारी की जा रही है। भविष्य में इस कार्यवाई में और तेजी लाई जाएगी। भदोही में विद्युत अपराध नियंत्रण थाना भी खुल गया गया। जल्द ही उनके द्वारा भी विद्युत चोरी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।