रिक्त पदों पर नियुक्ति के विरोध में मिल श्रमिको ने किया विरोध मार्च
संजय ठाकुर
मऊ :घोसी चीनी मिल में रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने के विरोध में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे चीनी मिल वर्कर्स यूनियन के तत्वाधान में श्रमिकों ने मिल गेट संख्या दो से प्रशासनिक भवन तक विरोध मार्च किया इनकी मांग उक्त पदों पर पूर्व से ही कार्यरत श्रमिकों को नियमित किए जाने की रही बहरहाल 30 अगस्त को मिल गेट पर आयोजित धरना के दौरान ही श्रमिक नेता निर्णय लेंगे। श्रमिक नेता जमानत अब्बास की अध्यक्षता में गेट मीटिंग में प्रदेश सहकारी चीनी मिल एवं आसवनी कर्मचारी समन्वय समिति के प्रदेश महासचिव शिवाकांत मिश्र ने कहा कि मूल पद से उच्च पद अरसे से कार्यरत श्रमिकों को प्रोन्नत किया जाए। 32 वर्षों से विभिन्न पदों पर स्टाफिंग पैटर्न के मानक के अनुसार कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों का विनियमितीकरण एवं समायोजन किए जाने के बाद ही नई नियुक्ति हो। उन्होंने तीन वर्ष से पीएफ राशि जमा न किए जाने सहित बकाया बोनस, ओटी एवं अन्य देयों का भुगतान न होने का मुद्दा भी उठाया सूर्यनाथ प्रसाद, केसी पाठक, सुरेश यादव, लक्ष्मण मिश्र, चंद्रजीत राजभर आदि ने भी संबोधित किया।