फिर उफान पर यमुना गंगा, ले रही विकराल रूप
तारिक खान
प्रयागराज में इस समय गंगा यमुना दोनों ही नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिसके चलते दोनों नदियों का पानी निचले रिहायशी इलाक़ों में आने लगा है जिससे कि लोगों को काफ़ी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
आज प्रातः यमुना नदी का पानी ससुर खडेरी नदी के रास्ते जे.के.,नगर ग़ौस नगर करेला बाग़ आदि निचले इलाकों के घरों और सड़कों पर गया है अभी तक इन इलाकों में ज़िला प्रशासन की तरफ से कोई राहत कार्य शुरू नही कराये गए हैं और न ही इन छेत्रों में अभी तक किसी आला अधिकारी ने दौरा करके जनता की समसयाओं के बारे में जानने की कोशिश की है जनता खुदी अपने समानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है स्थनीय लोगों का क़यास है कि शाम होते होते कहीं यमुना नदी अपना विकराल रूप और न धारण कर ले ऐसे में ज़िला प्रशासन के उदासीन रवैय्ये से लोगों में बेचैनी साफ़ नज़र आ रही है।