दिल्ली का बर्खास्त सिपाही सरगना बन करता था अपहरण, पकड़ा गया
इब्ने हसन ज़ैदी।
कानपुर की सचेंडी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब बाराबंकी से दो युवको का अपहरण करके दिल्ली ले जा रहे 5 बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान हाइवे से गिरफ्तार कर लिया। देर रात कानपुर एसएसपी शलभ माथुर को बाराबंकी एसपी ने सुचना दी कि रामसनेही घाट थाना के अंजेश यादव व वीरेंद्र यादव जो एच0डी0एफ0सी0 बैंक में सर्विस करते है उनका अपहरण करके कानपुर के सचेंडी की लोकेशन से होते हुए जा रहे है उनकी गाडी को रोका जाये।कानपुर एसएसपी शलभ माथुर ने तुरन्त सचेंडी पुलिस को आदेश दिया कि सिल्वर कलर की इनोवा गाडी को किसी भी हाल में रोका जाए एसओ प्रदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ तुरन्त बैरिकेटिंग करके गाडी को रोकने का प्रयाश किया तो बदमासो ने गाडी दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा कर गाडी के टायर पंचर कर 5 बदमाशो को अरेस्ट कर लिया। पुलिस को गाडी की तलाशी में 8 मोबाइल फोन 1 लैपटॉप 2 तमंचे कारतूस भी मिले । बदमाशो का सरगना दिल्ली पुलिस का वर्खास्त सिपाही देवेंद्र सिंह है जिसकी सुचना पर पुलिस ने दूसरी गाडी में जा रही दोनों पकड़ भी फिरोजाबाद से बरामद कर ली। बरामद युवको को अपह्रत करने के बाद जमकर कार के अंदर पीटा भी गया था।