बाघ की दहाड से फिर थर्राया खीरी, बाघ ने डीएफओ रेंजर के सामनें कुत्ते पर किया हमला तमाशबीन बने देखते रहे अधिकारी

फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी)। बाघ को पकड़ने के लिये अधिकारी मशक्त से लगे हुए हैं पर वह सबकी नजरों  मे धूल झोककर निकल जा रहा है। बाघ को पकड़ने के लिये कैमरा लगाते wwf के वन कर्मी उस समय बाल-बाल बच गये जब वन कर्मियो के सामने ही उस आदम खोर बाघ ने कुत्ते पर हमला कर उसकी गर्दन दबोच कर गन्ने के खेत मे टांग कर ले गया यह सब देखकर  डीएफओ और रेंजर कोई एक्शन न ले सकें.
जनपद के मैलानी रेंज मे गत मार्च मे रईस की हत्या के बाद बाघो द्वारा ताबड़तोड़ मानवो पर हमले कर हत्याये करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । गत सप्ताह से 2 हत्याये करने वाले उस बाघ को पकडने आयी वन विभाग की तीन दिन से प्रयासरत है। टीम को आज उस समय झटका लगते लगते बचा जब बाघ को पकड़ने  के लिये वह लोग पड्डा बाँध कर ट्रेकिंग कैमरा लगा रही wwf की टीम के साथ ही थे तभी सामने से वह बाघ सबके  सामने ही झपट्टा मार कर कुत्ते को उठा ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह देख कर वन कर्मी व पीएसी के जवान भाग निकले। 
इसी के एक घंटे पूर्व छेदीपुर मे ही गांव के निकट ही गन्ने के खेत से निकल कर खडंज्जे को पार कर बाघ पास के खेत मे घुस कर गायब हो गया था भयभीत गांव वालो ने काफी शोर गुल कर और पटाखे दगाकर बाघ को खेत से भगाने का प्रयास किया. एक घंटे बाद गांव से सौ मीटर दूर घटना स्थल पर वन कर्मियो के साथ चल रहे कुत्ते को मार कर ले गया। वहां बाघ को पकड़ने के दिये एक बार पड्डा बाधा जा चुका था और उस जगह पर एक कैमरा भी लगाया गया था पर उस बाघ ने बहुत  ही सतर्कता से उसके पड्डे को उठा ले गया और उसकी एक झलक भी कैमरे में  नही आई। मजबूरी में उन्हें दोबारा एक और पड्डे को बाधना पड़ा हैं अब एक बार फिर इंतजार हैं कि वह बाघ आये और पकड़ा जा सके। फिलहाल घटना के बाद ग्रामीण बहुत ज्यादा ही भयभीत हो गये हैं ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *