स्वास्थ राज्य मंत्री एस0पी0 यादव ने निभाया इन्सानियत का फ़र्ज़।
नूर आलम वारसी।
बहराइच। बंजारी मोड़ पर दो बाइक सवार आपस में टकराकर घायल हो गये और वहीं पड़े तड़प रहे थे, तभी लखनऊ से लौट रहे स्वास्थ्य मंत्री एसपी यादव की नजर उन पर पड़ी। घायलों को देखते ही मंत्री गाड़ी से उतर पड़े और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फोन कर तत्काल एंबुलेंस भेज उनका उपचार कराने को कहा और अपने सामने ही दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। और बराबर उनका हाल पूछते हुए बलरामपुर निकल गए।
बंजारी चौराहे पर ताज खोदाई निवासी गंगाराम अपने एक साथी के साथ बाइक से घर जा रहे थे तभी एक अन्य बाइक सवार से भिड़ंत हो गयी, जिससे गंगाराम व सुनील घायल हो गए, मौके पर जुटी भीड़ तमाशबीन बनी रही, इसी दौरान लखनऊ से अपने गृह जनपद जा रहे स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने भीड़ देख गाड़ी रोक दी और जब उन्हें लोगों ने दुर्घटना की बात बताई तो वो खुद घायलों के पास पहुंच गए, उसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को देते हुए उन्हें चिकित्सा देने का निर्देश दिया। जहां पर सीएमएस ओपी पांडे व सीएमओ डीके सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की पूरी टीम घायलों का इलाज कर रही हैं।