शिक्षक परिक्षा हुई सकुशल संपन्न
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम शिक्षक बनने के लिए मंगलवार को गुरुनानक इंटर कालेज में विभाग ने परीक्षा आयोजित की। 1592 शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किया था। 650 शिक्षक परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। 942 शिक्षकों ने परीक्षा दी। परीक्षा भी इस बार ओएमआर सीट के माध्यम से हुई। खास बात यह रही कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि कापियां चेक होने के बाद इन शिक्षकों का साक्षात्कार भी होगा। पास होने वाले शिक्षकों को ही अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तैनाती मिलेगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस सत्र में शुरू किए गए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए विभाग के ही शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। 1592 शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किए थे। मंगलवार को शहर के गुरुनानक इंटर कालेज में दोपहर दो बजे से परीक्षा आयोजित की गई। हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक बनने के लिए गुरुजी छात्रों की तरह कालेज पहुंचे और परीक्षा में भाग लिया। बीईओ मुख्यालय अनुराग मिश्रा ने बताया कि परीक्षा 33 कमरों में कराई गई। ओएमआर सीट के माध्यम से हुई इस परीक्षा में 942 शिक्षकों ने भाग लिया। 650 शिक्षकों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगे रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा निपटने के बाद जल्द ही कापियों का मूल्यांकन होगा। इसके बाद परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। बाद में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तैनाती मिलेगी। परीक्षा के दौरान बीएसए बुद्धप्रिय सिंह भी कालेज में मौजूद रहे। कक्षों में जाकर परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक निपट गई।