वाह केस्को के साहेब, आपको पता ही नहीं कि आईपीएल में उसकी कितनी बिजली खर्च हुई
इब्ने हसन ज़ैदी।
कानपुर में केस्को का एक नया कारनामा देखने को मिला है. ग्रीन पार्क मैदान में हुए आईपीएल मैच के दौरान कितनी बिजली खर्च हुई, उसका कितना भुगतान हुआ यह सब केस्को को खुद ही नहीं पता है. एक आरटीआई के जवाब से इसका खुलासा हुआ है.
कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क मैदान को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपीसीए को लीज पर दिया गया था. इसमें यह शर्त रखी गयी थी कि मैच के लिए या फिर एसोसिएशन के लिए जो भी बिजली इस्तेमाल की जाएगी उसके लिए यूपीसीए एक मीटर लगवा कर केस्को से बिजली लेगा. विगत मई 2016 में यहाँ आईपीएल के दो मैच हुए और उसमे कितनी यूनिट बिजली खर्च हुई, कितना भुगतान हुआ, इन सबके बारे में कानपुर कोर्ट के अधिवक्ता विजय बक्शी ने आरटीआई के तहत जवाब माँगा था. केस्को ने अपने जवाब में इस जानकारी का शून्य अर्थात ना होना बताया है. जब केस्को के पास इसका रिकॉर्ड ही नहीं है तो फिर बिजली कैसे दे दी गयी यह बड़ा सवाल है. अब अधिवक्ता ने यूपीसीए के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।