बाढ की स्थिति बेकाबू,कई गाँव हुआ बर्बाद किसानो का लाखो का हुआ नुकसान
शाहनवाज़ अहमद
युसुफपुर मोहम्दाबाद : गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि से जिले में बाढ़ की हालत बेकाबू होती जा रही है। एनडीआरएफ व नाव का सहारा लेना पड़ रहा है जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। जिले में गंगा हाई फ्लड लाइन पार करते हुए बह रही है। पिछला 2003 व 2013 के रिकार्ड को भी नदी ने तोड़ दिया है। नदी का जलस्तर प्रति घंटा बढ़ रहा है।
इससे नेशनल हाई-वे गाजीपुर बक्सर रोड को भी बन्द किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है यदि जलस्तर में वृद्धि तत्काल नहीं थमी तो स्थिति संभालना बहुत कठिन हो जाएगा। गांव के बचे एकाध मकानों से लोग व अन्य सामग्री निकाल नाव के सहारे शाहनिन्दा रोड के किनारे लाकर छोड़ते हुए। सूत्रो का कहना है की सन्1978 का भी रिकार्ड तोड़ सकता है ये बाढ़ अब तक लगातार बढ़ने का ही रुख देखा जा रहा है मोहम्दाबाद तहसील के दस गाँव को तबाह कर सकता है। सोनाड़ी, बलेसडी, महरूपुर, सेमरा, बच्छल पूरा, शेरपुर, शाहनिन्दा, बसाऊ का पूरा ,गोल घाट, थोड़ा, गड़ेरिया का पूरा बालापुर,व मुर्की गांव में पानी पानी हो गया है तो जिले पर जिला अधिकारी का आवास में भी पानी भर चूका है। जिला में अफरा तफरी मची हुई है बाढ़ को लेकर।