पुलिस प्रशासन शीघ्र करे सांसद आजम खा की गिरफ्तारी : मुजीब कमाल
गौरव जैन
मिलक – भारतीय किसान संघ की एक पंचायत नगर कार्यालय मिलक पर आयोजित की गई पंचायत की अध्यक्षता डॉ रमेश गंगवार व संचालन कमोद शर्मा ने कियाl
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल ने कहा कि सांसद आजम खान द्वारा अपनी निजी यूनिवर्सिटी के अंदर किसानों के सरकारी चक मार्ग तथा किसानों की जमीने अपने शासनकाल में जबरन तथा हेरा फेरी कर कब्जा ली गई हैंl इस संबंध में पीड़ित किसानों की ओर से मुकदमे भी पंजीकृत हो चुके हैं और पीड़ित किसान लंबे समय से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैंl अभी तक पीड़ित किसानों को इंसाफ नहीं मिला सांसद आज़म खां को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित किसानों की जमीन तथा चक मार्गो को कब्जा मुक्त किया जाएl उन्होंने कहा कि आश्चर्य का विषय है कि किसानों का दंभ भरने वाली किसान यूनियने और उनके जिम्मेदार किसानों के इतने संवेदनशील मुद्दे पर मौन धारण किए हैं और स्थानीय राजनीति से पूर्णता प्रेरित हैं यह लोग किसानों का हितैषी होने का ढिंढोरा पीटते हैं तथा भोले-भाले किसानों का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं तथा अपने व्यक्तिगत हित साध रहे हैंl
भारतीय किसान संघ पूर्णतया पीड़ित किसानों के साथ है तथा सरकार एवं शासन प्रशासन से न्याय की मांग करता है संगठन तन मन धन से किसानों के साथ है तथा आवश्यकता पड़ने पर पूरे जनपद का चक्का जाम कर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगाl पंचायत में जिला प्रमुख आदेश शंख धार, दीपक शर्मा, राम अवतार ,रामकिशोर ,मणि शर्मा, विमल पंडित, प्रवेंद्र सिंह गंगवार, संजीव सक्सेना, दुर्गेश बाबू ,वसीम सैफी आदि प्रमुख रहेl