निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गौरव जैन
रामपुर – दिनांक 20/09/19 को राजकीय रज़ा पी जी कालेज रामपुर में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्याल के अनेक छात्र छात्रा, प्राध्यापक एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया।
शिविर में योगाचार्य विजय श्रीवास्तव जी (पतंजलि योग पीठ) के द्वारा योगक्रिया- विभिनआसन, प्रणायाम अभ्यास कराया गया एवं योग का स्वथ्य के लिए महत्व पर प्रकाश डाला। कर्यक्रम में प्राचार्य डॉ पी के वार्ष्णेय ने बताया कि सभी छात्र छात्राये एवं प्राध्यापक योग शिविर में उत्साह से भाग ले रहे है जिससे महाविद्यालय प्रांगण में अकेडमिक महोल बनाने में सहता मिल रही है।
महाविद्यालय में दूसरी गतिविधि निबन्ध लेखन प्रतियोगिता रही जिसका आयोजन हिदी सप्ताह के अंतर्गत हिंदी राज भाषा परिषद, हिंदी विभाग के द्वारा किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता का विषय “राष्ट्र के विकास में राष्ट्र भाषा हिंदी का योगदान” था जिसमे अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्राचार्य पी के वार्ष्णेय कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु हिंदी को राष्ट्र भाषा के रूप में अंगीकर करना होगा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -कामरान अहमद बी ए प्रथम वर्ष रहा, द्वितीय स्थान प्राप्त किया गुल्फशाह बी ए सेकंड एव वैष्णवी बी एस सी सेकंड ने, प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया सोनम एम ए फर्स्ट ने। इस अवसर पर सयोजक एव सह संयोजक क्रमशः डॉ अरुण कुमार, डॉ जेबी नाज, डॉ राजीव पाल मौजूद रहे, निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ जहांगीर अहमद एवं डॉ रेणु रहे।