गुटका,पान,तम्बाकू से दूर रहें पुलिसकर्मी – एसपी मऊ अनुराग आर्या
संजय ठाकुर
मऊ- दिनांक 22.09.2019 को पुलिस लाईन में इंडियन डेंटल एशोसिएसन की ओर से निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा उक्त कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान डा0 शैलजा कांत पाण्डेय सहित समस्त मेडिकल टीम द्वारा लगभग 150 पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के दातों का चेक अप किया गया तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया एवं दांतों की सुरक्षा हेतु अहम जानकारियां दी गयी जिसमें सुबह-शाम टूथब्रश करने, एक ब्रश को अधिकतम 03 महीने से ज्यादा प्रयोग न करने, पतले रेशे वाले ब्रश इस्तेमाल करने व विशेष रुप से गुटका, पान, तम्बाकू आदि से फैलने वाली बिमारियों के बारे में विस्तापूर्वक बोध कराया गया।
साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा गुटका, पान, तम्बाकू एवं अन्य मादक पदार्थों एवं धुम्रपान करते पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।