सब्जियों के दाम में लगी आग, किचेन की प्याज, रुला रही बाज़ार में कीमत के आंसू
तारिक खान
इलाहाबाद: बाढ़ ने सब्जियों के दाम में आग लगा दी है टमाटर के अलावा प्याज, लहसुन समेत हरी सब्जियों के दाम में इस दौरान खासा इजाफा हुआ है। शहर की तमाम मंडियों में हर रोज सब्जियों का दाम बढ़ रहे हैं। इसका सीधा असर रसोई बजट पर पड़ने लगा है। इधर आशंका इस बात की भी है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम अभी और भी बढ़ सकते हैं। मानसून के दिनों में सब्जियों के दाम बढ़ते हैं, पहले भी ऐसे होता रहा है।
लेकिन, इस बार बाढ़ की वजह सब्जियों के दाम में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। खासतौर से हरी सब्जियों के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। आलम यह है कि अब शहर की तमाम सब्जी मंडियों में विक्रेता हरी सब्जियों के दाम किलो की बजाय पाव में बता रहे हैं। चाहे भिंडी हो या फिर परवल, लौकी हो या फिर पालक। सप्ताह भर के दौरान हरी सब्जियों के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। मंडी में जो हरी सब्जियां 15 से 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही हैं। वही फुटकर मार्केट में आते-आते उनका भाव 50 रुपये प्रतिकिलो से ज्यादा हो जा रही हैं। टमाटर का ही दाम पिछले कुछ दिनों से स्थिर है। शेष अन्य सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।