दि न्यु अर्बन कोआपरेटिव बैकं की 30वी वर्षिक सामान्य निकाय बैठक संपन्न
गौरव जैन
रामपुर- दि न्यु अर्बन को आपरेटिव बैकं लि0 की ओर से 30,वीं वार्षिक समान्य निकाय की वित्तीय वर्ष 2018,19 की बैठक का आयोजन शौकत अली रोड स्थित मंथन होटल में सर्व प्रथम बैंक की अध्यक्ष शान्ता भटनागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर बैकं के चेयरमैन आरएस भटनागर व अन्य पदाधिकारी और सदस्यों का स्टाफ की ओर से स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व बैकं की अध्यक्ष शान्ता भटनागर द्वारा बैकं की ओर से ग्रहाको को मिलने वाली भारतीय रिर्जव बैकं द्वारा सभी सुविधायें और पूर्ण सहयोग को लेकर मुबारक बाद दी इस मौके पर बैकं के चेयरमैन आरएस भटनागर ने अन्य बैकों की तरह मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया की तीस वर्षो में बैंक नें लगातार तरक्की करते हुए आज अपना अच्छा मुकाम हासिल करते हुए अपने सभी ग्राहकों को अन्य बैको की तरह एटीम कार्ड, आर0टी0जी0एस ,नेफ्ट, आई,एम,पी,एस, लांकर,एस0एम0एस, ऋण सुविधा ,एलआई सी एंव मोबाइल बैकिंग आदि सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके बाद निर्धारित एंजेन्डे के अनुसारं सन्दीप अग्रवाल, सचिव मुख्य कार्यलिपिक अधिकारी द्वारा बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर सभी प्रस्ताव पढ कर सुनाएं गए। वार्षिक रिर्पोट बताई गई। और सभी प्रस्ताव पर चर्चाकर पारित किये। इसके अलावा बैंक द्वारा वर्ष 2018,2019 में बैकं का होने वाले लाभ और ऋण लेन देन वा खर्च व्यवसाय का पूरा वर्णन बैठक में रखा गया। इस मौके पर बैकं के सदस्य शारिव अली खां ,अशोक पान्डेय, केएम टण्डन, सी,ए, हामिद रजा खा, नदीम खां ने विचार व्यक्त किये बैठक का संचालन शाखा प्रबंन्घक जावेद अली खां नें किया।
इस मौके पर बैकं के सदस्य उवैस उल्ला खाँ, वन्दना भटनागर, नरेन्द्र सिहं, मिथलेश पान्डेय, श्योदान सिहं, नेमचन्द्र वर्मा, मधुरिमा भटनागर, नदीम खां, आनन्द नन्दा, बैकं के ग्राहक तथा बैकं के कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक के अन्त में उप समान्य प्रबन्धक अवनीश भटनागर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।