फसल संजीवनी है यह बारिश
बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) आज सुबह से ही घनघोर बादलों के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके कारण किसानों के चेहरे खिल खिलाए हुए दिख रहे हैं। क्योंकि इस समय धान को पानी की बहुत आवश्यकता होती है।
कारण है कि इस समय रेणा लिए हुए मुख्य में तैयार होता है, पानी पड़ते ही धान का रेणा मोटा भी होता है और फसल मे पैदावार अच्छी होती है। एक पुरानी कहावत भी है “धन्यभाग जहां बरसे कुंवारा”अर्थात इस क्वार के महीने में जो बारिश होती है वह इस सीजन की फसलों के लिए संजीवनी का काम करती है।